Amrapali Dubey On Pawan Singh – Akshara Singh Relationship: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे इन दिनों अपने हालिया इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में हैं. टीवी-फिल्म दोनों जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाली आम्रपाली ने अपने एक इंटरव्यू में निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े कई ऐसे किस्से सुनाए जो चर्चा बटोर रहे हैं, खासकर सुपरस्टार पवन सिंह और अभिनेत्री अक्षरा सिंह से जुड़े पुराने संबंधों पर उनकी प्रतिक्रिया ने लोगों का ध्यान खींचा.
पवन–अक्षरा के रिश्ते पर आम्रपाली का दावा
इंटरव्यू के दौरान आम्रपाली ने बताया कि वे और अक्षरा बहुत अच्छे दोस्त थीं. उन्होंने कहा, ‘हम दोनों बहनें जैसी थीं.’ ऐसे समय में जब मीडिया में पवन और अक्षरा के अफेयर की खबरे आती थीं, आम्रपाली ने भी उन रिश्तों पर नजदीकी से निगाह रखी.
जब पवन सिंह ने अचानक किसी और से शादी कर ली थी, तब आम्रपाली खुलकर सामने आ गईं और कहा कि उन्होंने उस शादी के दिन पवन से फोन पर ही बहस की थी. आम्रपाली ने कहा कि जैमाला और शादी के बीच के समय में ही वह उन्हें कॉल कर रही थीं और पूछ रही थीं, ‘आप क्या कर रहे हो? अक्षरा आपसे अंधा प्यार करती है… आप क्या कर रहे हो?’
शादी की अचानक खबर और आम्रपाली का फोन लगातार
आम्रपाली ने बताया कि पवन की शादी की खबर लोगों के लिए अचानक थी. कई लोगों के पास इनविटेशन कार्ड तक नहीं थे. खुद आम्रपाली ने कहा, ‘पूरी दुनिया जानती है कि पवन जी की शादी अचानक हुई थी. अचानक से हमें पता चलता है कि पवन जी बलिया जाकर शादी कर रहे हैं.’
इसी वजह से आम्रपाली ने तुरंत अक्षरा को फोन करना शुरू किया ताकि किसी तरह की पुष्टि मिल सके. जब अक्षरा ने फोन उठाया तो उन्होंने बताया कि हां, पवन शादी कर रहे हैं और उनकी स्थिति ठीक नहीं है. इसके बाद आम्रपाली ने पवन को लगातार फोन किए और आखिरकार पवन ने उनका कॉल उठाया.
आम्रपाली ने पवन से पूछा कि क्या आप सही कर रहे हैं, आप क्यों ऐसा कर रहे हो? लेकिन पवन ने कहा कि पंडित जी मैं आपको क्या बताऊं, आप नहीं समझेंगी. मेरे लिए मां की खुशी से ज़्यादा कुछ नहीं है… मेरी मां के सम्मान से बड़ा कुछ नहीं, जो वो कहेंगी, मैं वही करूंगा.’
उन्होंने कहा कि मैं अपनी बहन के लिए उस समय अपनी इंडस्ट्री के सुपरस्टार के साथ लड़ाई कर रही थी.
आम्रपाली ने अपनी नाराज़गी और चिंता के बारे में भी खुलकर कहा, ‘मैं अपनी बहन के लिए उस समय अपनी इंडस्ट्री के सुपरस्टार के साथ लड़ाई कर रही थी.’ इसके बाद आम्रपाली और अक्षरा के रिश्ते कुछ समय के लिए खराब भी हुए. हालांकि, इंटरव्यू में आम्रपाली ने यह साफ किया कि उनका उद्देश्य केवल सच जानना और अपनी खास दोस्त का ख्याल रखना था.
वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पर चर्चाएं
हाल ही में पवन सिंह और अंजलि राघव से जुड़ा एक वायरल वीडियो भी चर्चा में रहा. इस पर भी आम्रपाली ने अपनी प्रतिक्रिया दी और साथ ही पवन-संबंधी पुराने किस्सों को दोहराया. आम्रपाली के शब्दों ने सोशल मीडिया पर नए सिरे से बहस छेड़ दी है और फैंस तथा इंडस्ट्री के लोग अब इस इंटरव्यू के हर पहलू पर कमेंट कर रहे हैं.
निजी और प्रोफेशनल सीमाओं के बीच टकराव
आम्रपाली का यह इंटरव्यू एक बार फिर यह दिखाता है कि फिल्म जगत में रिश्ते, दोस्ती और निजी भावनाएं कितनी जल्दी सार्वजनिक चर्चा बन जाती हैं. आम्रपाली ने अपने दोस्त की परवाह और अपनी बात रखने का साहस दिखाई और साथ ही यह भी बताया कि कभी-कभी सुपरस्टार की निजी जिंदगी के फैसले अचानक और चौंकाने वाले हो सकते हैं.
ये भी देखिए: