आखिर ऐसा क्या हुआ? जो अक्षय कुमार ने सरेआम सबके सामने मांगी माफी

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Akshay Kumar Phone Viral Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या स्टंट नहीं, बल्कि एक फैन से फोन छीनने का वायरल वीडियो है. लंदन की सड़कों से उठी इस फोन-कांड की कहानी में एक्शन भी है, ड्रामा भी और आखिर में ट्विस्ट भी.

क्या है पूरा मामला?

ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर खड़े एक भारतीय फैन की नज़र जब एक शख्स पर पड़ी, तो उसे लगा कि ये तो अक्षय कुमार हैं! शक दूर करने के लिए उसने पीछा शुरू किया और चोरी-छिपे वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पीछे से वीडियो लेने के बाद जैसे ही उसने सामने से वीडियो बनाने की कोशिश की, अक्षय भड़क उठे.

खिलाड़ी कुमार खुद पास आए, फोन झपट लिया और फैन का हाथ भी पकड़ लिया! सीन पूरी तरह फिल्मी हो गया.

फिर क्या हुआ?

वीडियो वायरल होते ही लोग बोले – ‘अक्षय तो बहुत रूखे हो गए हैं!” लेकिन असली सीन तो तब आया जब उसी फैन ने एक दूसरा वीडियो शेयर किया और पूरी कहानी सबके सामने रख दी.’

 

फैन ने बताया कि अक्षय सर ने मुझसे कहा, ‘सॉरी बेटा, मैं अभी बिजी हूं, प्लीज़ मुझे डिस्टर्ब मत करो और मेरी फोटो या वीडियो मत लो.’ मैंने उन्हें कहा कि आप प्यार से भी कह सकते थे, फिर उन्होंने मुझसे बात की, पूछा मैं कहां से हूं और आखिर में सेल्फी भी ली.’

मामला हो गया ठंडा… या और गर्म?

इस बयान के बाद मामला शांत होता दिखा, लेकिन लोगों ने अक्षय के शुरुआती रवैये पर सवाल जरूर उठाए. सोशल मीडिया पर #AkshaySnatchGate ट्रेंड करने लगा. कुछ ने खिलाड़ी कुमार को घमंडी स्टार कहा तो कुछ ने उनकी माफीनामा और विनम्रता की तारीफ भी की.

वर्कफ्रंट की बात करें तो…

अक्षय कुमार के पास भूत बंगला है – नहीं, डरने वाली फिल्म, जो प्रियदर्शन बना रहे हैं और इसमें वमीका गब्बी और परेश रावल भी साथ होंगे. इसके अलावा फैंस का इंतज़ार खत्म होगा हेरा फेरी 3 से, जहां अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल फिर साथ दिखाई देंगे.

ये भी देखिए: मेरा पहला बच्चा चला गया… मिसकैरेज से ज़ेहान तक, गौहर खान की मां बनने की संघर्षभरी दास्तां

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com