Jolly LLB 3 Court Case: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 का टीज़र रिलीज़ होते ही फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा में आ गया था. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. खबर है कि पुणे की अदालत ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी को 28 अगस्त 2025 को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है.
वकीलों ने लगाया पेशे का अपमान करने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे के वकील वाज़ेद खान बिदकर और गणेश म्हास्के ने अदालत में याचिका दायर की है. उनका कहना है कि फिल्म जॉली एलएलबी 3 में वकालत के पेशे और न्यायपालिका की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है. याचिका में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म के टीज़र में जज को ‘मामू’ कहकर संबोधित किया गया, जो पूरी तरह से आपत्तिजनक है.
वकीलों ने आरोप लगाया कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान वकीलों की बैंड (बो) पहनकर पेशे का मज़ाक उड़ाया है. इससे जनता के बीच वकीलों और न्याय व्यवस्था की छवि धूमिल हुई है.
कोर्ट का आदेश
मामले पर सुनवाई करते हुए सिविल कोर्ट के जज जे.जी. पवार ने फिल्म से जुड़े कलाकारों और प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी किया है. अदालत ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी को 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज़ डेट
जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज सुंदरलाल त्रिपाठी का दमदार किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म में हूमा कुरैशी और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
यह फिल्म 2017 में आई जॉली एलएलबी 2 का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार और हूमा कुरैशी लीड रोल में थे. वहीं सीरीज़ की पहली फिल्म जॉली एलएलबी (2013) में अरशद वारसी और अमृता राव ने मुख्य किरदार निभाए थे.
जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है और यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
ये भी देखिए: