JPSC Jharkhand Eligibility Test (JET) 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (JET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह परीक्षा राज्य के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती और PhD एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 (बढ़ाई गई) है। आवेदन प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर ऑनलाइन पूरी की जा सकती है.
JPSC JET 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिफिकेशन जारी: 16 सितंबर 2025
- आवेदन शुरू: 16 सितंबर 2025
- अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2025 (विस्तारित)
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2025
- एडमिट कार्ड: जल्द जारी होंगे
- परीक्षा तिथि: जल्द घोषित की जाएगी
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट्स चेक करते रहें.
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग (General): ₹575/-
- बीसी/ईडब्ल्यूएस (BC/EWS): ₹300/-
- एससी/एसटी/पीएच (SC/ST/PH): ₹150/-
फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है.
पात्रता (Eligibility Criteria)
- पद का नाम: असिस्टेंट प्रोफेसर एवं PhD एडमिशन
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (Master’s Degree) होनी चाहिए। समकक्ष योग्यता भी मान्य होगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
JPSC JET 2025 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा:
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- मेरिट लिस्ट (Merit List)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
आवेदन प्रक्रिया: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले JPSC की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.
- JET 2025 Notification PDF को ध्यान से पढ़ें.
- Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई सभी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट जरूर लें.
अन्य जानकारी
- परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड की घोषणा आयोग जल्द करेगा.
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन फॉर्म भरने से पहले पात्रता, आयु सीमा और अन्य शर्तें ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
JPSC Jharkhand Eligibility Test (JET) 2025 राज्य के शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है. जो उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर या PhD प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए.
ये भी देखिए: