Vijay Deverakonda Net Worth: प्राइवेट जेट, बंगला, कारें और रॉयल लाइफस्टाइल… करोड़ों के मालिक हैं विजय

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Vijay Deverakonda Net Worth: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी दमदार अदाकारी और चार्मिंग पर्सनैलिटी से आज पूरे देश में करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. ‘अर्जुन रेड्डी’ से लेकर ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ तक, विजय ने हर किरदार से यह साबित किया है कि वे सिर्फ एक रोमांटिक हीरो नहीं बल्कि बहुमुखी अभिनेता हैं. लेकिन रियल लाइफ में उनकी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आइए जानते हैं विजय देवरकोंडा की लग्ज़री लाइफस्टाइल, उनकी प्रॉपर्टी, कार कलेक्शन, नेट वर्थ और निजी जिंदगी के बारे में…

हैदराबाद का 15 करोड़ का आलीशान बंगला

विजय देवरकोंडा अपने परिवार के साथ हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में एक शानदार 15 करोड़ रुपए के बंगले में रहते हैं. इस घर की झलक किसी फाइव-स्टार होटल से कम नहीं है. घर का इंटीरियर मॉडर्न और मिनिमलिस्टिक स्टाइल में डिजाइन किया गया है.

बंगले का प्रवेश द्वार बड़ा ग्लास गेट है, जिसके अंदर कदम रखते ही सफेद दीवारों और आर्ट पीसेज़ से सजा विशाल लिविंग एरिया नजर आता है. यहां विजय के सुपरहिट किरदार ‘अर्जुन रेड्डी’ का बड़ा पोर्ट्रेट भी लगाया गया है. घर में क्रीम कलर की मार्बल फ्लोरिंग, फ्रेंच विंडो, डार्क ग्रे विंग्ड आर्मचेयर और व्हाइट थीम का खूबसूरत कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है.

बाहर गार्डन एरिया में हरी-भरी पौधों से भरा एक शांत स्पेस है, जो घर को और भी आकर्षक बनाता है. इसके अलावा घर में एक मल्टी-पर्पज़ बार भी है, जिसका ग्रे-व्हाइट थीम और गोल्डन बैकलाइट इसे बेहद खास बनाता है. विजय यहां अक्सर फैमिली और दोस्तों को पार्टी देने का मजा लेते हैं.

विजय देवरकोंडा का लग्ज़री कार कलेक्शन

फिल्मों के हीरो ही नहीं, विजय असल जिंदगी में भी लग्ज़री लाइफ जीते हैं. उनके पास कई महंगी कारों का कलेक्शन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास:

  1. BMW 5 Series (कीमत ₹65-68 लाख)
  2. Ford Mustang (कीमत ₹75 लाख)
  3. Range Rover (कीमत ₹64 लाख)
  4. Volvo XC90 (कीमत ₹85 लाख)

इतना ही नहीं, कहा जाता है कि विजय देवरकोंडा के पास प्राइवेट जेट भी है.

विजय देवरकोंडा की नेट वर्थ और कमाई

डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक विजय देवरकोंडा की कुल नेट वर्थ करीब ₹50 से ₹70 करोड़ के बीच है.

वे फिल्मों से मोटी कमाई करते हैं.

ब्रांड एंडोर्समेंट से वे प्रति विज्ञापन ₹1 करोड़ से अधिक फीस लेते हैं.

इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट से ही वे लगभग ₹40 लाख कमा लेते हैं.

इसके अलावा वे अपना खुद का अपैरल बिज़नेस भी चलाते हैं, जो उनकी कमाई का अहम जरिया है.

क्या जल्द ही होगी शादी?

विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की रिलेशनशिप को लेकर काफी समय से खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने हाल ही में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी फरवरी 2026 में होने वाली है. हालांकि, अब तक विजय और रश्मिका ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

वर्कफ्रंट पर विजय देवरकोंडा

विजय देवरकोंडा को आखिरी बार गौतम तिन्नानुरी की तेलुगु स्पाई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किंगडम’ में देखा गया था. फैंस अब उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विजय देवरकोंडा सिर्फ पर्दे पर हीरो नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी एक स्टाइल आइकन और यूथ के लिए इंस्पिरेशन बन चुके हैं. उनकी लग्ज़री लाइफ, फिल्मों की सफलता और पर्सनल लाइफ की चर्चाएं उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखती हैं.

ये भी देखिए:

वो पहली मुलाकात, फिर मोहब्बत, सगाई और अब शादी… कुछ ऐसी है विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की Love Story

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com