Micromax 49 inch vs Croma 43 inch: ₹30,000 में कौन सा 4K Smart LED TV है बेस्ट?

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Micromax 49TA7000UHD 49 inch vs Croma CREL7366 43-inch Ultra HD 4K: आजकल स्मार्ट टीवी खरीदना सिर्फ एंटरटेनमेंट का सवाल नहीं है, बल्कि बजट, ब्रांड और फीचर्स का भी खेल है. ऐसे में Micromax 49TA7000UHD (49 इंच Ultra HD 4K) और Croma CREL7366 (43 इंच Ultra HD 4K) एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे हैं.

दोनों टीवी करीब-करीब एक ही प्राइस रेंज में आते हैं, लेकिन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इन्हें अलग बनाते हैं. आइए जानते हैं, कौन सा टीवी आपके लिए ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है.

कीमत और वारंटी

  1. Micromax 49 इंच की कीमत ₹29,099 है और इसके साथ 1 साल की वारंटी मिलती है.
  2. Croma 43 इंच की कीमत ₹29,990 है लेकिन इसमें लंबी 3 साल की वारंटी दी जा रही है.

अगर आप लंबे समय तक झंझट-फ्री वारंटी चाहते हैं तो Croma इस मामले में आगे है.

डिस्प्ले और डिजाइन

दोनों टीवी 4K (3840 x 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं.

Micromax का स्क्रीन साइज बड़ा (49 इंच) है, जो मूवी और गेमिंग के लिए बेहतर इमर्सिव एक्सपीरियंस देता है.

Croma का स्क्रीन साइज 43 इंच है, लेकिन इसमें डिस्प्ले क्वालिटी और व्यूइंग एंगल लगभग समान हैं.

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

Micromax में क्वॉड-कोर प्रोसेसर है लेकिन RAM और स्टोरेज की डिटेल उपलब्ध नहीं है.

Croma में 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज है, जिससे आप बेसिक ऐप्स और डेटा आसानी से चला सकते हैं.

ऑडियो परफॉर्मेंस

Micromax में 20W साउंड आउटपुट (2 स्पीकर्स × 10W) है, जो डीसेंट ऑडियो देता है.

Croma इसमें आगे है, क्योंकि यह 40W आउटपुट (2 स्पीकर्स × 20W) देता है, यानी ज्यादा दमदार और क्लियर साउंड.

कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स

Micromax में Ethernet, Screen Mirroring, MHL सपोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं.

Croma में Bluetooth, Screen Mirroring और 2 USB पोर्ट मौजूद हैं, लेकिन Ethernet पोर्ट नहीं है.

अगर आप वायर्ड इंटरनेट कनेक्शन चाहते हैं तो Micromax बेहतर है, जबकि वायरलेस ऑप्शन के लिए Croma ज्यादा एडवांस है.

मीडिया सपोर्ट

Micromax ज्यादातर फॉर्मेट्स (AVI, MKV, MP4, WMV) को सपोर्ट करता है और Dolby Digital ऑडियो का भी सपोर्ट है.

Croma और भी ज्यादा ऑडियो-वीडियो फॉर्मेट्स (MPEG, MP4, AVI, ASF, AAC, HEAAC आदि) सपोर्ट करता है, यानी मल्टीमीडिया प्लेबैक के मामले में ज्यादा वर्सेटाइल है.

किसे चुनें?

अगर आप बड़ी स्क्रीन (49 इंच) और वायर्ड इंटरनेट (Ethernet) चाहते हैं तो Micromax 49TA7000UHD आपके लिए सही विकल्प है.

अगर आप पावरफुल साउंड (40W), ज्यादा मीडिया फॉर्मेट सपोर्ट और लंबी 3 साल की वारंटी चाहते हैं तो Croma CREL7366 43 इंच ज्यादा स्मार्ट चॉइस होगी.

दोनों टीवी अपनी जगह अच्छे हैं, लेकिन पिक्चर और साउंड क्वालिटी के लिहाज से Croma थोड़ा आगे नजर आता है, वहीं स्क्रीन साइज और बजट वैल्यू के मामले में Micromax एक मजबूत दावेदार है.

ये भी देखिए:

Samsung का धमाका! एक साथ लॉन्च किए Galaxy A07, F07 और M07 4G, सिर्फ ₹6,999 से शुरू, जानें कौन है बेस्ट

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com