नए अवतार में लॉन्च हुई 2026 Honda ADV 350, 330cc इंजन और 11.7L फ्यूल टैंक के साथ जानिए क्या है खास

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Honda ADV 350 2026: होंडा ने यूरोपियन मार्केट में अपनी पॉपुलर मैक्सी-स्कूटर Honda ADV 350 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. साल 2022 में पहली बार यूरोप में लॉन्च हुई यह स्कूटर अपनी स्पोर्टी डिजाइन और एडवेंचर लुक्स की वजह से काफी पॉपुलर हुई थी. अब कंपनी ने इसे 2026 अपडेट के साथ पेश किया है, जिसमें मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन इसमें तीन नए कलर ऑप्शन और फ्रेश ग्राफिक्स जोड़े गए हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

नई Honda ADV 350 में वही 330cc का SOHC, 4-वाल्व इंजन दिया गया है, जो करीब 30 hp पावर और 31.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन अंडरबोन चेसिस पर माउंट है, जिसे फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर सपोर्ट करते हैं.

ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 256mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसमें आगे की तरफ 15-इंच का व्हील और पीछे 14-इंच का व्हील मिलता है. वहीं लंबी राइड्स के लिए इसमें 11.7 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जो इसे मैक्सी-स्कूटर कैटेगरी में और भी पावरफुल बनाता है.

2025 में आए थे बड़े अपडेट

होंडा ने पिछली बार 2025 मॉडल में इस स्कूटर को बड़े अपडेट्स दिए थे. तब इसमें शामिल किए गए थे:

  • प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग्स
  • 5-इंच TFT स्क्रीन (Honda RoadSync स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ)
  • 4-वे टॉगल स्विच
  • स्टोरेज कंपार्टमेंट लाइट
  • ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स

चूंकि पिछले साल इसमें टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स जोड़ दिए गए थे, इसलिए इस साल कंपनी ने सिर्फ नए कलर और ग्राफिक्स देकर इसे और आकर्षक बनाया है.

इंडिया लॉन्च को लेकर क्या है प्लान?

हालांकि होंडा ने अभी तक Honda ADV 350 की भारत एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन भारतीय मार्केट में मैक्सी-स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे भविष्य में भारत में भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी की वजह से इसकी कीमत भारतीय मार्केट में प्रीमियम सेगमेंट में रखी जा सकती है.

नई Honda ADV 350 का यह अपडेट खासतौर पर उन राइडर्स के लिए है, जो एक स्पोर्टी, फीचर-पैक और एडवेंचर-स्टाइल मैक्सी-स्कूटर की तलाश में हैं.

ये भी देखिए: 

Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin: 1.5 लाख के अंदर कौन सी बाइक खरीदे?

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com