Honda Amaze: कोलकाता की दुर्गा पूजा का जश्न, हजारों की भीड़ और रोशनी से जगमगाती सड़कों के बीच Honda Amaze का सफर किसी यादगार यात्रा से कम नहीं रहा. पांच राज्यों, दर्जनभर नेशनल हाईवे और करीब 2,000 किलोमीटर की ड्राइव के बाद यह कार न सिर्फ त्योहारों के रंगों और भीड़भाड़ का गवाह बनी, बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन और माइलेज से भी प्रभावित करने में सफल रही.
हाईवे पर Honda Amaze का प्रदर्शन और माइलेज
Honda Amaze फेसलिफ्ट का सबसे बड़ा अपग्रेड इसका लेवल-1 ADAS (Autonomous Driving Assistance System) है. खासतौर पर हाईवे पर एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल बेहद कारगर साबित हुआ. 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और CVT गियरबॉक्स वाली Amaze हाईवे पर स्मूद ड्राइव देती है.
अगर ड्राइविंग भारी एक्सेलरेशन के बिना की जाए तो न तो ज्यादा नॉइज़ महसूस होती है और न ही रबर-बैंड इफेक्ट परेशान करता है. 80-90 kmph की स्पीड पर चलते हुए, इसने 1,500 किलोमीटर से ज्यादा के लंबे सफर में औसतन 18.2 kmpl का माइलेज दिया, जो इस सेगमेंट में शानदार कहा जा सकता है.
कोलकाता सिटी ड्राइविंग अनुभव
दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता की भीड़भाड़, रोशनी से सजी सड़कें और पंडाल हॉपिंग का अलग ही मजा रहा. इस भीड़ में Honda Amaze को चलाना आसान रहा क्योंकि इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन ट्रैफिक में आराम से निकलने में मदद करता है.
फ्रंट कोलिज़न अवॉइडेंस ब्रेक्स भीड़भाड़ वाले इलाकों में बंद रखे गए, क्योंकि हर तरफ लोग ही लोग थे. बीच-बीच में हुई बारिश से रास्ते फिसलन भरे हो गए थे, लेकिन 172mm की ग्राउंड क्लीयरेंस ने हर स्पीड ब्रेकर और गड्ढे को आसानी से पार कर लिया.
चार दिनों तक चली पूजा के दौरान दर्जनों पंडाल घूमने और रिश्तेदारों के लिए गिफ्ट्स ले जाने में भी कोई दिक्कत नहीं आई. इसका 416 लीटर का बूट स्पेस बेहद काम का साबित हुआ. हालांकि, भीड़भाड़ और भारी ट्रैफिक में इसका माइलेज 11.6 kmpl रहा.
त्योहारों की भागदौड़ और लंबी दूरी की ड्राइव दोनों ही स्थितियों में Honda Amaze ने खुद को एक भरोसेमंद, किफायती और आरामदायक सेडान साबित किया. हाईवे पर इसका 18.2 kmpl माइलेज और सिटी में 11.6 kmpl माइलेज, साथ ही ADAS जैसे फीचर्स इसे परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं.
ये भी देखिए:
325Kmph टॉप स्पीड वाली सुपरकार, Maserati MC Pura ने लॉन्च किए Coupe और Cielo वेरिएंट