Samsung का धमाका! एक साथ लॉन्च किए Galaxy A07, F07 और M07 4G, सिर्फ ₹6,999 से शुरू, जानें कौन है बेस्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Samsung Galaxy A07, F07 And M07: Samsung ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक साथ तीन नए बजट स्मार्टफोन Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 4G लॉन्च किए हैं. तीनों ही फोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में लगभग एक जैसे हैं, फर्क सिर्फ उनकी कीमत और उपलब्धता (रिटेल चैनल्स) में है. कंपनी ने इन्हें अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराया है, ताकि हर यूजर अपनी सुविधा के हिसाब से खरीद सके.

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy A07 4G की कीमत ₹8,999 रखी गई है. यह Black, Green और Light Violet कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसे Samsung Online Store से खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy F07 4G की कीमत ₹7,699 है और यह केवल Green कलर में मिलेगा. इसे Flipkart से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy M07 4G सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी कीमत ₹6,999 है. यह सिर्फ Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसे Amazon से खरीदा जा सकेगा.

तीनों फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

  • डिस्प्ले: 6.7-इंच का HD+ PLS LCD डिस्प्ले (720×1600 पिक्सल)
  • रिफ्रेश रेट: 90Hz, ब्राइट और स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस
  • डाइमेंशन और वज़न: 167.4 x 77.4 x 7.6mm, वज़न 184 ग्राम
  • रेटिंग: IP54 सर्टिफिकेशन (धूल और पानी से सुरक्षा)

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G99 चिपसेट दिया गया है, जिसे 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्टोरेज को 2TB तक माइक्रोSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर चलते हैं और कंपनी ने इसमें 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 6 बड़े OS अपग्रेड्स देने का वादा किया है.

कैमरा और बैटरी

  • रियर कैमरा: ड्यूल कैमरा सेटअप
  1. 50MP प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर)
  2. 2MP डेप्थ सेंसर (f/2.4 अपर्चर)
  • फ्रंट कैमरा: 8MP सेल्फी कैमरा

बैटरी के मामले में तीनों ही स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कनेक्टिविटी

इनमें 4G LTE, Wi-Fi 5, Wi-Fi Direct, Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसी सभी जरूरी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मौजूद हैं.

सैमसंग के ये तीनों स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में शानदार ऑप्शन हैं. इनमें पावरफुल प्रोसेसर, बड़ा डिस्प्ले, दमदार बैटरी और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट जैसी खूबियां मौजूद हैं. अगर आप ₹7,000 – ₹9,000 के बजट में एक भरोसेमंद स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

ये भी देखिए: 

मैसेजिंग ऐप में Android TV! Arattai के सामने WhatsApp, Signal और Telegram सब हुए फेल

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com