Diwali 2025: दीपों का पर्व दिवाली 2025 करीब है और पूरे देश में इस त्योहार को लेकर खास तैयारी शुरू हो चुकी है. दीपावली को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में रहने वाले भारतीय बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लोग अपने घरों को दीपों, झालरों, फूलों और रंगोली से सजाते हैं.
हर गली और मोहल्ला रोशनी से जगमगाता है और चारों तरफ खुशी का माहौल होता है. बच्चे और युवा पटाखों की आवाज़ और आतिशबाज़ी का मज़ा लेते हैं तो वहीं बड़े-बुजुर्ग पूजा-पाठ और परिवार संग समय बिताकर इस दिन को खास बनाते हैं.
दीवाली से पहले ‘पड़ाका मुड़ी पे फोरबे’ वायरल
इसी बीच, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर अपने श्रोताओं को खास तोहफे देती रही है. हर साल इस मौके पर नए-नए गाने रिलीज़ होते हैं, जो त्योहार की रौनक को और बढ़ा देते हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी इसी कड़ी में एक बेहद लोकप्रिय गीत गाया है, जो आज भी फैंस की पहली पसंद बना हुआ है.
यह गाना ‘पड़ाका मुड़ी पे फोरबे’ साल 2019 में खेसारी लाल यादव के यूट्यूब चैनल Khesari Music World पर रिलीज़ हुआ था. 27 अक्टूबर 2019 को रिलीज़ होने के बाद से ही यह गाना दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ और अब तक इसे 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. यह गाना दिवाली के मौके पर खासतौर से गाया गया है और इसकी धुन सुनते ही त्योहार का जोश दोगुना हो जाता है.
दिवाली पार्टी और जश्न का हिस्सा बना गाना
इस गीत को प्यारे लाल यादव कवि, कुंदन प्रीत और यादव राज ने लिखा है, जबकि इसके संगीतकार लॉर्ड जी हैं. गीत के बोल और म्यूजिक का ऐसा तालमेल है कि यह हर दिवाली पार्टी और जश्न का हिस्सा बन चुका है.
त्योहारों के दौरान संगीत का अपना ही महत्व होता है। पटाखों की आवाज़, दीयों की रौशनी और गीत-संगीत मिलकर दीपावली को और खास बना देते हैं.
अगर आप भी इस दिवाली अपने जश्न को यादगार बनाना चाहते हैं तो खेसारी लाल यादव का यह गाना जरूर सुनें। यकीनन यह आपके मूड को और खुशियों से भर देगा और दिवाली की मस्ती को और रंगीन बना देगा.
इस बार दिवाली पर जब घर जगमगाएंगे और पटाखों की आवाज़ गूंजेगी, तो खेसारी लाल यादव का यह गाना हर किसी की ज़ुबान पर होगा.
ये भी देखिए:
Karwa Chauth 2025 से पहले वायरल हुआ भोजपूरी गीत ‘सेंहुरवा में सिनुरवा’, सुहागिनों के लिए बना खास