BAJAJ Pulsar N160: अगर आप बजाज की सबसे पॉपुलर बाइक Bajaj Pulsar N160 खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए बेस्ट ऑफर Amazon और Flipkart लाया है. कंपनी इस बाइक को लगातार अपडेट कर रही है ताकि इसे युवाओं और पावर-बाइक पसंद करने वाले ग्राहकों के बीच और आकर्षक बनाया जा सके. इस बार पेश किए गए वेरिएंट में सबसे बड़ा बदलाव है सिंगल सीट डिज़ाइन और डुअल-चैनल ABS, जो बाइक की सेफ्टी और राइडिंग कंफर्ट दोनों को नया स्तर देता है.
कीमत और ऑफर
Bajaj Pulsar N160 के लिए Amazon और Flipkart दोनों पर ही बेस्ट ऑप्शन मिल रहा है. जहां इस बाइक की कीमत ₹1,15,900 से शुरू होती है, तो इसे आप 24 महीने की EMI के साथ खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने ₹5,720 देने होंगे और इसका कुल EMI ₹20,296 देने होंगे. इस तरह से दोनों Amazon और Flipkart पर आप इस बाइक को खरीद सकते हैं.
डिज़ाइन और फीचर्स
नए वेरिएंट में डिजाइन के मामले में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन स्प्लिट-सीट की जगह अब एक सिंगल सीट दी गई है, जिससे पिलियन यानी पीछे बैठने वाले को ज्यादा जगह और आराम मिलेगा. वहीं स्प्लिट ग्रैब रेल की जगह अब सिंगल-पीस यूनिट दी गई है.
बाइक में पहले की तरह बाय-फंक्शनल LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (कॉल और SMS अलर्ट के लिए), और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं.
हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम
बाइक के हार्डवेयर में ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन इसमें अब ज्यादा सुरक्षित डुअल-चैनल ABS दिया गया है. नए वेरिएंट में 280 mm का रियर डिस्क ब्रेक और 300 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है. इसके अलावा, 37 mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन भी इसमें दिए गए हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
Bajaj Pulsar N160 में 164.82cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 16 hp की पावर 8750 rpm पर और 14.65 Nm का टॉर्क 6750 rpm पर जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
कीमत और वेरिएंट्स
नए वेरिएंट के लॉन्च के साथ ही अब Bajaj Pulsar N160 चार अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है –
- सिंगल सीट – ₹1,22,720
- सिंगल सीट + डुअल चैनल ABS (नया वेरिएंट) – ₹1,25,722
- स्प्लिट सीट – ₹1,26,669
- इनवर्टेड फोर्क वर्ज़न – ₹1,36,992
(सभी कीमतें एक्स-शोरूम)
बजाज पल्सर सीरीज़ हमेशा से युवाओं की पसंद रही है. नए वेरिएंट के आने से Pulsar N160 अब और भी आकर्षक और सुरक्षित विकल्प बन गया है. डुअल-चैनल ABS जैसी सुविधा इसे लंबी यात्राओं और रोजमर्रा की सिटी राइडिंग दोनों के लिए परफेक्ट बनाती है.
ये भी देखिए:
Yamaha बाइक्स और स्कूटर्स पर बंपर डिस्काउंट, ₹21,000 तक सस्ती हुई R3 और MT-03, देखें पूरी लिस्ट