Free Fire Max redeem codes for October 3: गेमिंग की दुनिया में धमाल मचाने वाले Garena Free Fire MAX के लिए नए रिडीम कोड्स जारी कर दिए गए हैं. इन कोड्स का इस्तेमाल करके प्लेयर्स बिना पैसे खर्च किए इन-गेम आइटम्स हासिल कर सकते हैं. इनमें गन स्किन्स, हथियार और डायमंड जैसे कीमती रिवॉर्ड शामिल हैं.
गौरतलब है कि भारत सरकार ने साल 2022 में ओरिजिनल Free Fire गेम को बैन कर दिया था. हालांकि, इसका एडवांस वर्ज़न Free Fire MAX अभी भी भारत में उपलब्ध है और इसे आसानी से Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है. ठीक Free Fire की तरह ही, MAX वर्ज़न में भी रोज़ नए रिडीम कोड्स और इवेंट्स आते रहते हैं, जिनसे प्लेयर्स फ्री में गिफ्ट्स और रिवॉर्ड्स ले सकते हैं.
3 अक्तूबर 2025 के लिए Free Fire Max Redeem Codes:
- H2MV9QK7L4JP
- S7DZ4N8RK1XW
- P3LX6V9TM2QH
- C9RW1J5KZ8UF
- L6QZ3T2PV9HN
- V5GK8M1XR4CJ
- Y8PN2F7LQ3KD
- D4HJ9V2MS6QX
- B1RK7C5ZL8YT
- N3TZ6Q4PH9MV
- U9CF2K8LJ5WP
- M4XK7V1QD9RH
- G6PL3J9TV2KW
- R2QH8M5ZN4XV
- K7VD1P3LS9QY
- E5MN4K8JT2QX
- Z1JP9L6VR3KW
- F8QK2V5ML7HN
- T3RW6N1ZP8QJ
- 04KL7V2MH9QP
- A9TZ3Q5LV6RM
- Q6JP1K8NW4TV
रोज़ाना आते हैं नए कोड्स
Garena के डेवलपर्स समय-समय पर गेमर्स के लिए नए कोड्स और इन-गेम इवेंट्स लॉन्च करते हैं. अगर कोई प्लेयर किसी खास इवेंट को मिस कर देता है, तो भी वह इन डेली रिडीम कोड्स की मदद से फ्री में रिवॉर्ड पा सकता है. यही वजह है कि Free Fire MAX के प्लेयर्स हर दिन इन कोड्स का इंतजार करते हैं.
Free Fire MAX Redeem Codes कैसे इस्तेमाल करें?
अगर आप भी नए रिडीम कोड्स का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आधिकारिक रिडीम वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/ पर जाएं.
- अपने Free Fire MAX अकाउंट से लॉगिन करें.
- पेज पर आपको एक Redeem Banner दिखाई देगा.
- इस बैनर पर क्लिक करें और कोड डालने का ऑप्शन चुनें.
- दिए गए बॉक्स में रिडीम कोड टाइप करें और Confirm बटन दबाएं.
- कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा और आपको 24 घंटे के भीतर इन-गेम रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.
ध्यान रखने वाली बातें
Free Fire का ओरिजिनल वर्ज़न भारत में बैन है, लेकिन Free Fire MAX अभी भी उपलब्ध है. रिडीम कोड्स रीजन-स्पेसिफिक होते हैं, यानी हर कोड हर देश या रीजन में काम नहीं करता. इन कोड्स की वैलिडिटी लिमिटेड टाइम तक होती है. अगर कोई कोड एक्सपायर हो गया हो या आपके रीजन में काम न करे, तो आपको एरर मैसेज मिल सकता है.
इस तरह Free Fire MAX प्लेयर्स बिना पैसे खर्च किए नए गन स्किन्स और डायमंड्स जैसे एक्साइटिंग रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं.
ये भी देखिए:
Google’s 27th birthday: टेक के बादशाह के 5 ऐसे टूल्स, जो इसे बनाते हैं और भी स्मार्ट