Royal Enfield Classic 350 vs Meteor 350: कौन सी बाइक है बेस्ट ऑप्शन? जानिए कीमत और माइलेज का मुकाबला

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Royal Enfield Classic 350 vs Meteor 350: GST 2.0 के लागू होने के बाद बाइक प्रेमियों के लिए कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. अगर आपका बजट 2 लाख रुपये के आसपास है और आप रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि Classic 350 लें या फिर नई Meteor 350? दोनों बाइक्स J-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और देखने में काफी हद तक मिलती-जुलती लगती हैं. लेकिन असलियत में दोनों अलग-अलग तरह के राइडर्स के लिए डिजाइन की गई हैं.

क्लासिक 350 उन लोगों के लिए है जो रोजमर्रा के आरामदायक सफर में रेट्रो स्टाइल चाहते हैं, जबकि मेटिओर 350 खासतौर पर लंबी हाईवे राइड्स के लिए बनी है. आइए जानते हैं दोनों बाइक्स का पूरा कंपैरिजन—

डिजाइन और कलर्स: रेट्रो बनाम क्रूजर

Classic 350 अपने नाम की तरह ही पुरानी यादें ताजा करती है। इसमें आइकॉनिक टीयरड्रॉप टैंक, क्लासिक कास्केट हेडलाइट (अब प्रीमियम वेरिएंट्स में LED के साथ) और गहरे फेंडर्स मिलते हैं. इसके कलर ऑप्शंस Redditch सीरीज़ से लेकर प्रीमियम Chrome और Dark एडिशन तक फैले हैं.

वहीं Meteor 350 एक असली क्रूजर लुक देती है. इसका लोअर स्टांस, चौड़े हैंडलबार और स्कूप्ड सीट इसे लंबी यात्राओं के लिए परफेक्ट बनाते हैं. 2025 फेसलिफ्ट में Fireball, Stellar, Aurora और Supernova जैसे चार वेरिएंट्स में नए रंग शामिल किए गए हैं. साथ ही इसमें ज्यादातर वेरिएंट्स में एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर स्टैंडर्ड मिलते हैं, जो क्लासिक 350 पर नहीं हैं.

पावर तो बराबर, फीचर्स में फर्क

दोनों बाइक्स में 349cc का एयर-कूल्ड J-सीरीज़ इंजन है, जो 20.2 BHP पावर और 27 Nm टॉर्क देता है. यानी परफॉर्मेंस लगभग एक जैसी है.

लेकिन फर्क आता है Meteor 350 के स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच में, जिसकी वजह से गियर शिफ्टिंग स्मूथ हो जाती है. Classic 350 अभी भी रेगुलर क्लच के साथ आती है, जहां गियर बदलने में थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

आराम और राइडिंग पोजीशन

Classic 350 का राइडिंग पोज़िशन सीधा और कम्फर्टेबल है, जिससे शहर के ट्रैफिक या खराब रास्तों पर चलाना आसान होता है. इसमें 805mm की सीट हाइट और 19-इंच के पहिये हैं, जो स्थिरता बढ़ाते हैं.

दूसरी ओर, Meteor 350 765mm की लोअर सीट और फॉरवर्ड-सेट फुट पेग्स देती है. इसकी लेज़ी राइडिंग पोज़िशन हाईवे पर घंटों सफर करने में थकान कम करती है. लेकिन शहर में क्लासिक की तरह चपल नहीं लगती.

स्मार्ट फीचर्स: मेटिओर का पलड़ा भारी

Meteor 350 (2025) अब LED हेडलैंप, Tripper Navigation, स्लिपर क्लच और USB Type-C चार्जिंग जैसे फीचर्स हर वेरिएंट में स्टैंडर्ड दे रही है.

वहीं Classic 350 के प्रीमियम वेरिएंट्स में LED लाइटिंग और सेमी-डिजिटल क्लस्टर मिल जाता है, साथ ही Tripper Navigation भी है. मगर स्मार्ट फीचर्स में मेटिओर अभी भी एक कदम आगे है.

माइलेज और कीमत

दोनों बाइक्स का माइलेज लगभग एक जैसा है. Meteor 350 लगभग 41.88 kmpl देती है, जबकि Classic 350 करीब 41.55 kmpl.

कीमत की बात करें तो Classic 350 सस्ती पड़ती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1,81,129 है. वहीं Meteor 350 ₹1,95,762 से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट (Supernova) ₹2,15,883 तक जाता है.

किसे चुनें?

अगर आप शहर में रोजाना की राइड और क्लासिक लुक्स पसंद करते हैं तो Classic 350 आपके लिए परफेक्ट है. लेकिन अगर आप हाईवे पर लंबी यात्राएं करना चाहते हैं और ज्यादा फीचर्स चाहते हैं, तो Meteor 350 बेहतर विकल्प साबित होगी.

तो अब फैसला आपके हाथ में है—रेट्रो चार्म वाली Classic 350 या फिर हाईवे क्रूज़र Meteor 350.

ये भी देखिए:

73 HP का दम और स्टाइलिश Emerald Green लुक! लॉन्च हुआ दमदार 2026 Ducati Scrambler Nightshift

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com