Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review: बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ आखिरकार सिनेमाघरों में आ गई है. वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शुरू से ही दर्शकों के बीच चर्चा में रही थी. अब जब फिल्म रिलीज़ हो चुकी है, तो यकीन मानिए इसमें हंसी, प्यार, तकरार और ढेर सारा ड्रामा है.
जब प्यार में मिला धोखा
कहानी की शुरुआत होती है सनी (वरुण धवन) और तुलसी (जान्हवी कपूर) से, जिनकी किस्मत थोड़ी क्रूर निकलती है. सनी दिल हार बैठता है अनन्या (सान्या मल्होत्रा) पर, लेकिन अनन्या उसे छोड़कर विक्रम (रोहित सराफ) संग शादी रचाने का फैसला कर लेती है.
दूसरी तरफ तुलसी का दिल भी विक्रम पर आता है, मगर यहां भी ट्विस्ट—वो उसे अनन्या के लिए छोड़ देता है. यानी दोनों के प्यार की नाव बीच में ही डूब जाती है.
जब नकली प्लान बना असली प्यार
प्यार में चोट खाए सनी और तुलसी, दोनों मिलकर एक मास्टर प्लान बनाते हैं अनन्या और विक्रम की शादी तोड़ने का. दोनों नकली कपल बनकर शादी में एंट्री मारते हैं और अपने एक्स को जलाने की कोशिश करते हैं.
लेकिन जैसा कि फिल्मों में होता है, नकलीपन कब असली बन जाता है, पता ही नहीं चलता, यही हाल यहां भी होता है, जलाने के चक्कर में सनी और तुलसी खुद एक-दूसरे के प्यार में जलने-सुलगने लगते हैं,
कॉमेडी में फुल ऑन एनर्जी
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है वरुण धवन की कॉमिक टाइमिंग। उनके डायलॉग, एक्सप्रेशन और एनर्जी स्क्रीन पर जबरदस्त मस्ती भर देते हैं. वरुण ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कॉमेडी उनकी जेब में रखी चीज़ है.
जान्हवी कपूर भी पीछे नहीं रहीं। उनकी मासूमियत और वरुण के साथ उनकी ट्यूनिंग दर्शकों का दिल जीत लेती है. दोनों की केमिस्ट्री फिल्म का हाइलाइट है.
म्यूजिक, डांस और इमोशन का तड़का
फिल्म का संगीत भी कहानी जितना ही रंगीन है. ‘बिजुरिया’ और ‘पनवाड़ी’ जैसे गाने पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमेटोग्राफी फिल्म को और ग्लैमरस टच देते हैं.
डायरेक्टर शशांक खेतान ने हंसी और इमोशन का ऐसा तड़का लगाया है कि एक पल आप ठहाके लगा रहे होंगे और अगले ही पल आंखें नम हो सकती हैं.
फैमिली एंटरटेनर का फुल पैकेज
फिल्म में रोमांस है, कॉमेडी है, ड्रामा है और ढेर सारी फीलिंग्स हैं. यही वजह है कि इसे फैमिली के साथ देखने लायक फिल्म कहा जा रहा है. क्रिटिक्स ने इसे 4 स्टार्स दिए हैं और दर्शक थिएटर से मुस्कुराते हुए बाहर निकल रहे हैं.
कुल मिलाकर, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक मस्तीभरी, हंसाने वाली और दिल छू लेने वाली फिल्म है, जिसे वरुण और जान्हवी की केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग और भी मजेदार बना देती है.
ये भी देखिए:
पिता बेचते थे समौसे, चिढ़ाते थे कॉलेज के स्टूडेंट, आज बनी बॉलीवुड की आवाज़ और करोड़ो की मालकिन