Bihar STET 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET 2025) की अधिसूचना जारी कर दी है.
आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है.
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
- अधिसूचना जारी: सितंबर 2025
- आवेदन की शुरुआत: 19 सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 5 अक्टूबर 2025 (विस्तारित)
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 5 अक्टूबर 2025
- एडमिट कार्ड जारी: अक्टूबर 2025
- परीक्षा तिथि: नवंबर 2025
- परिणाम: बाद में सूचित किया जाएगा
आवेदन शुल्क (Application Fee)
केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए
-
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी/ ईबीसी : ₹960/-
- अन्य राज्य (सभी श्रेणियां): ₹960/-
- एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी : ₹760/-
दोनों पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) के लिए
- सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी/ ईबीसी : ₹1440/-
- अन्य राज्य (सभी श्रेणियां): ₹1440/-
- एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी : ₹1140/-
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है.
आयु सीमा (As on 01.08.2025)
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु (पुरुष): 37 वर्ष
- अधिकतम आयु (महिला, UR, BC/EBC): 40 वर्ष
- अधिकतम आयु (SC/ST पुरुष एवं महिला): 42 वर्ष
बिहार STET 2025 पात्रता (Eligibility)
- पेपर-1 (सेकेंडरी कक्षा 9-10)
- संबंधित विषय में स्नातक (50% अंक) और बी.एड पास
- या स्नातकोत्तर डिग्री और बी.एड पास
- या स्नातक/स्नातकोत्तर (न्यूनतम 45%) + बी.एड (NCTE मानदंड के अनुसार)
- या BA BEd/ BSc BEd चार वर्षीय कोर्स पास
- या मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष योग्यता
- पेपर-2 (सीनियर सेकेंडरी कक्षा 11-12)
- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (50% अंक) + बी.एड पास
- या BA BEd/ BSc BEd पास
- या स्नातकोत्तर (45% अंक) + बी.एड (NCTE मानदंड के अनुसार)
- या स्नातकोत्तर (55% अंक) + 3 वर्षीय B.Ed-M.Ed कोर्स
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
बिहार STET 2025 की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
- मेरिट लिस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (How to Apply Online for Bihar STET 2025)
- सबसे पहले बिहार STET 2025 की अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें.
- secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। बिहार STET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर तक जारी रहेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय सभी जानकारियां और दस्तावेज सही तरीके से भरें, ताकि बाद में किसी भी तरह की दिक्कत न हो.
ये भी देखिए: