₹71,000 तक सस्ती हुई Maruti Suzuki Ignis, दिवाली से पहले सभी वैरिएंट्स पर बंपर छूट | FULL LIST

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Maruti Suzuki Ignis: मारुति सुजुकी की मशहूर कॉम्पैक्ट हचबैक Ignis अब और भी किफायती हो गई है. 2017 में भारत में लॉन्च हुई यह शहरी क्रॉसओवर शैली की कार Nexa सीरीज की तीसरी मॉडल थी, और इसे हमेशा अपनी खास शहरी पहचान के लिए सराहा गया.

हालांकि, कभी-कभी इसे उतना सम्मान नहीं मिला जितना इसे मिलना चाहिए था, लेकिन अब, GST 2.0 के नए टैक्स ढांचे के तहत 22 सितंबर से लागू कटौती के साथ, मारुति सुजुकी Ignis की कीमत में 47,000 से 71,000 तक की गिरावट हुई है, जो इसके प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है.

Ignis के वेरिएंट्स और नई कीमतें

GST कटौती से पहले और बाद की कीमतें इस प्रकार हैं:

  1. Sigma MT: (पहले की कीमत (Ex-Showroom))₹5.85 लाख – (नई कीमत (Ex-Showroom))₹5.35 लाख – (कटौती)50,000
  2. Delta MT: (पहले की कीमत (Ex-Showroom)) ₹6.39 लाख – (नई कीमत (Ex-Showroom))₹5.85 लाख – (कटौती)₹54,000
  3. Delta AMT: (पहले की कीमत (Ex-Showroom)) ₹6.89 लाख – (नई कीमत (Ex-Showroom))₹6.30 लाख – (कटौती)₹59,000
  4. Zeta MT: (पहले की कीमत (Ex-Showroom)) ₹6.97 लाख – (नई कीमत (Ex-Showroom))₹6.50 लाख – (कटौती)₹47,000
  5. Zeta MT Dual-tone: (पहले की कीमत (Ex-Showroom)) ₹7.11 लाख – (नई कीमत (Ex-Showroom))₹6.50 लाख – (कटौती)₹61,000
  6. Zeta AMT: (पहले की कीमत (Ex-Showroom)) ₹7.47 लाख – (नई कीमत (Ex-Showroom))₹6.95 लाख – (कटौती)₹52,000
  7. Zeta AMT Dual-tone: (पहले की कीमत (Ex-Showroom)) ₹7.61 लाख – (नई कीमत (Ex-Showroom))₹6.95 लाख – (कटौती)₹66,000
  8. Alpha MT: (पहले की कीमत (Ex-Showroom)) ₹7.62 लाख – (नई कीमत (Ex-Showroom))₹7.10 लाख – (कटौती)₹52,000
  9. Alpha MT Dual-tone: (पहले की कीमत (Ex-Showroom)) ₹7.76 लाख – (नई कीमत (Ex-Showroom))₹7.10 लाख – (कटौती)₹66,000
  10. Alpha AMT: (पहले की कीमत (Ex-Showroom)) ₹8.12 लाख – (नई कीमत (Ex-Showroom))₹7.55 लाख – (कटौती)₹57,000
  11. Alpha AMT Dual-tone: (पहले की कीमत (Ex-Showroom)) ₹8.26 लाख – (नई कीमत (Ex-Showroom))7.55 लाख – (कटौती)₹71,000

इस कटौती के बाद Ignis की शुरुआती कीमत 5.35 लाख (Ex-Showroom) हो गई है, जबकि टॉप-एंड Alpha AMT Dual-tone वेरिएंट अब 7.55 लाख में उपलब्ध है.

त्योहारों के मौके पर और लाभ

दीवाली और त्योहारों के सीजन में, मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर और डिस्काउंट की घोषणा की है. इसके अलावा डीलर्स भी अतिरिक्त लाभ दे रहे हैं. इन संयुक्त ऑफर्स के चलते उम्मीद की जा रही है कि Ignis की बिक्री में अगले कुछ हफ्तों में बढ़ोतरी होगी.

Maruti Suzuki Ignis की ताकत और फीचर्स

Ignis में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो ब्रांड के अन्य मॉडलों में भी इस्तेमाल होता है. यह इंजन दो विकल्पों में उपलब्ध है:

  • 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
  • 5-स्पीड AMT यूनिट

यह इंजन 6,000 RPM पर 81 bhp की पावर और 4,200 RPM पर 113 Nm टॉर्क प्रदान करता है. AMT वेरिएंट्स के साथ इसे चलाना बेहद आसान और सिटी ड्राइव के लिए आरामदायक है.

Ignis अपने कॉम्पैक्ट आकार, क्रॉसओवर स्टाइल और पर्याप्त पावर के कारण शहरी उपयोग के लिए बेहद उपयुक्त है. अब जब इसकी कीमत में इतनी बड़ी कटौती हुई है, तो यह कार त्योहारों के सीजन में किफायती और आकर्षक विकल्प बन गई है.

ये भी देखिए:

₹1.53 लाख तक सस्ती हुई Mahindra THAR ROXX, 3 लाख यूनिट्स की तगड़ी सेल, जानिए नई कीमत

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com