बिना तर के चार्ज होगा iQOO का नया स्मोर्टफोन, मिलेगा पावरफुल कैमरा के साथ दमदार 7000mAh बैटरी

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

iQOO 15: iQOO ने अपने नए फ्लैगशिप फोन iQOO 15 को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नवंबर तक भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकता है. iQOO 15 खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें पहली बार वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जो पिछले मॉडल iQOO 13 में मौजूद नहीं था.

iQOO 15 का डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी

कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Galant V ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर बताया कि iQOO 15 में एक सात-सेल वाली Blue Ocean बैटरी दी जाएगी. इस बैटरी की मदद से फोन को न केवल वायरलेस चार्ज किया जा सकेगा, बल्कि इसमें Global Direct Drive Power Supply 2.0 तकनीक भी होगी.

इस टेक्नोलॉजी का फायदा यह होगा कि यूजर्स लंबे समय तक गेमिंग, वीडियो देखने और नेविगेशन का मजा ले सकेंगे, वह भी बिना बैटरी को नुकसान पहुंचाए. कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी बैटरी की लाइफ को बढ़ाएगी.

iQOO 15 बनाम iQOO 13

पिछले साल लॉन्च हुआ iQOO 13 सिर्फ वायर्ड 120W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता था और इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई थी. वहीं नया iQOO 15 इससे बड़ा अपग्रेड लेकर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 7,000mAh बैटरी होगी, जो 100W वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करेगी.

iQOO 15 के स्पेसिफिकेशन्स (लीक्ड)

  • डिस्प्ले: 6.85-इंच Samsung AMOLED डिस्प्ले, 2K रेजोल्यूशन (3,168×1,440 पिक्सल), 144Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, साथ में कंपनी का खुद का Q3 चिप
  • कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा (1/1.5-इंच सेंसर), 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस
  • बैटरी: 7,000mAh, 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग + वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
  • सॉफ्टवेयर: Android 15 बेस्ड कस्टम UI (अपेक्षित)

iQOO 15 की भारत में संभावित कीमत

टेक टिप्स्टर चैतन्य (@ChaitanyaOnTech) के मुताबिक, iQOO 15 की कीमत भारत में ₹60,000 से ₹65,000 के बीच हो सकती है. यह कीमत iQOO 13 से करीब ₹5,000 ज्यादा होगी.

याद दिला दें कि iQOO 13 को दिसंबर 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत ₹54,999 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) थी.

लॉन्च और मुकाबला

रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO 15 भारत में नवंबर 2025 तक लॉन्च हो सकता है. लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन सीधे Samsung Galaxy S25 Ultra, OnePlus 13 Pro, Xiaomi 15 Ultra और Apple iPhone 16 Pro जैसे प्रीमियम फ्लैगशिप्स से मुकाबला करेगा.

ये भी देखिए: 

₹16,999 में लॉन्च हुआ Realme 15x 5G, 7,000mAh बैटरी, HD+ डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com