River Indie Gen 3 e-scooter: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी River EV ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वर्ज़न Indie Gen 3 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत पहले की तरह ही ₹1.44 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी है.
नए फीचर्स और अपग्रेड्स के साथ यह स्कूटर अब नॉर्थ इंडिया के मार्केट में भी एंट्री करने जा रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने दिल्ली में अपना पहला डीलरशिप शोरूम और सर्विस सेंटर शुरू किया है. मार्च 2026 तक रिवर की योजना देशभर में 80 स्टोर खोलने की है.
क्या है नया River Indie Gen 3 में?
नए Indie Gen 3 में डिजाइन और लेआउट तो पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें कई अहम अपडेट्स किए गए हैं:
- बेहतर ग्रिप वाले नए टायर्स लगाए गए हैं.
- रीडिज़ाइन किया गया डिजिटल डिस्प्ले अब और क्लीन और आसान है.
- डिस्प्ले पर अब रेंज और चार्जिंग डिटेल्स आसानी से मिलेंगे.
- मोबाइल ऐप इंटीग्रेशन के जरिए राइड स्टैटिस्टिक्स और कस्टम डेटा पॉइंट्स देखे जा सकते हैं.
- स्कूटर में अब हिल-होल्ड असिस्ट फीचर भी दिया गया है.
- चार्जिंग स्टेटस अब रीयल-टाइम मोड्स में ट्रैक किया जा सकता है.
- कंपनी का कहना है कि ये सभी अपग्रेड्स लगातार किए गए टेस्ट और राइडर्स से मिले फीडबैक के बाद जोड़े गए हैं.
कंपनी का विज़न और लॉन्च पर बयान
रिवर EV के सह-संस्थापक और CEO अरविंद मणि ने कहा, ‘दिल्ली हमारे लिए बेहद अहम है। यहां से हमारी नॉर्थ इंडिया में एंट्री की शुरुआत हो रही है. हमारा मकसद सिर्फ प्रोडक्ट बेचना नहीं बल्कि सर्विस और ट्रेनिंग में भी क्वालिटी देना है. हमारा फोकस हमेशा से टिकाऊ और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर इनोवेशन करने पर रहा है.’
वहीं, कंपनी के CPO विपिन जॉर्ज ने कहा, ‘Indie Gen 3 हमारे डिजाइन और राइडिंग एक्सपीरियंस पर फोकस को दिखाता है. इसका मजबूत बिल्ड, स्मार्ट फीचर्स और ऐप इंटीग्रेशन इसे और खास बनाते हैं. दिल्ली का हमारा स्टोर सिर्फ रिटेल नहीं बल्कि एक कम्युनिटी स्पेस है, जहां लोग स्कूटर को एक्सप्लोर कर सकते हैं, एक्सेसरीज़ देख सकते हैं और ब्रांड से जुड़ सकते हैं.’
दिल्ली में नया शोरूम और कंपनी की एक्सपेंशन प्लान
दिल्ली का नया रिवर स्टोर राजौरी गार्डन में खोला गया है, जो 6,300 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
इस समय कंपनी के 34 शोरूम भारत के अलग-अलग शहरों में काम कर रहे हैं, जिनमें बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, कोच्चि, कोयंबटूर, पटना और हुबली शामिल हैं.
मार्च 2026 तक कंपनी का लक्ष्य है कि पूरे भारत में 80 शोरूम खोले जाएं.
नॉर्थ इंडिया में रिवर जल्द ही पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी.
River Indie की बढ़ती डिमांड
मार्च 2025 में River ने अपनी मासिक सेल्स में 1,800 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया था. यह दिखाता है कि इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड लगातार बढ़ रही है. कंपनी को भरोसा है कि दिल्ली जैसे बड़े बाजार में एंट्री से इसकी सेल्स और तेजी से बढ़ेंगी.
River Indie का मुकाबला फिलहाल मार्केट में मौजूद Ather Rizta, Ola S1 Pro, TVS iQube और Bajaj Chetak जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है.
यह नया अपग्रेडेड Indie Gen 3 उन ग्राहकों के लिए खास है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स के साथ भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं.
ये भी देखिए:
73 HP का दम और स्टाइलिश Emerald Green लुक! लॉन्च हुआ दमदार 2026 Ducati Scrambler Nightshift