73 HP का दम और स्टाइलिश Emerald Green लुक! लॉन्च हुआ दमदार 2026 Ducati Scrambler Nightshift

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Ducati Scrambler Nightshift 2026: Ducati ने दुनिया भर में अपनी नई 2026 Scrambler Nightshift बाइक लॉन्च कर दी है, अब इसे Emerald Green (एमरल्ड ग्रीन) रंग में उपलब्ध किया जाएगा. इस नए रंग को Ducati Style Centre ने डिजाइन किया है और इसका प्रेरणा स्रोत 1970 के दशक की दो और चार पहियों वाली आइकॉनिक मशीनें हैं. भारत में यह नया रंग नेबुला ब्लू के विकल्प की जगह लेगा और यह 2026 की दूसरी तिमाही से उपलब्ध होगा.

इंजन और परफॉर्मेंस:

नई Scrambler Nightshift में 803cc का एयर-कूल्ड Desmodue इंजन है. यह इंजन 73 हॉर्सपावर और 65.2 Nm टॉर्क प्रदान करता है. अपडेट के साथ Ducati ने बाइक में नया आठ-प्लेट क्लच दिया है, जो पहले से अधिक स्मूद ऑपरेशन करता है. नया क्लच कॉम्पैक्ट है, जिससे क्लच कवर का साइड भाग छोटा हो गया है और राइडर के पैर के लिए ज्यादा जगह मिलती है.

डिज़ाइन और स्टाइल:

Scrambler Nightshift का लुक काफी आकर्षक और डायनामिक है. इसमें शामिल हैं:

  • स्टिच वाला कैफे रेसर-स्टाइल सीट
  • फ्लैट हैंडलबार के साथ बार-एंड मिरर
  • साइड नंबर प्लेट
  • मिनिमल फ्रंट मडगॉर्ड
  • रियर मडगॉर्ड की गैर-मौजूदगी
  • कॉम्पैक्ट LED इंडिकेटर
  • ग्लॉसी और मैट कलर कोड
  • पूरी तरह से ब्लैक स्पोक्ड व्हील्स

ये सारे फीचर्स बाइक को स्टाइलिश और क्लासिक लुक देते हैं.

सुविधाएं और राइडिंग अनुभव:

Scrambler Nightshift में राइड को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए कई आधुनिक फीचर्स हैं, जैसे:

  • Ride by Wire थ्रॉटल मैनेजमेंट
  • दो राइडिंग मोड
  • Ducati ट्रैक्शन कंट्रोल
  • Cornering ABS

इन सभी फीचर्स के साथ Scrambler Nightshift सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं बल्कि स्मूद और सुरक्षित राइडिंग अनुभव भी देती है.

ये भी देखिए:

AVAS क्या है और ये कैसे करता है काम, जिसे भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक कार, बस और ट्रक में किया अनिवार्य?

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com