Sonalika MM-18 Tractor: भारतीय कृषि में छोटे और सीमांत किसानों के लिए ऐसी मशीनरी की ज़रूरत होती है, जो कॉम्पैक्ट हो, किफायती हो और खेत में बेहतर परफॉर्मेंस दे सके. इन्हीं ज़रूरतों को ध्यान में रखकर सोनालिका कंपनी ने MM-18 मिनी ट्रैक्टर पेश किया है.
यह ट्रैक्टर अपनी 18HP हॉर्सपावर की ताकत, मजबूत हाइड्रॉलिक्स और छोटे आकार की वजह से छोटे खेतों, बागवानी और सब्जी की खेती के लिए बेहद उपयोगी साबित होता है.
इंजन और परफॉर्मेंस
सोनालिका MM-18 ट्रैक्टर में सिंगल सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जिसकी क्षमता 863.5 सीसी है. यह इंजन 18 HP पावर और लगभग 54 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को वॉटर कूलिंग सिस्टम से लैस किया गया है और इसमें ड्राई टाइप ड्यूल एलिमेंट एयर फिल्टर भी मौजूद है.
इसका इंजन खासतौर पर कम स्पीड पर पर्याप्त टॉर्क देता है, जो खेत में हल खींचने, कल्टीवेशन और ट्रॉली खींचने जैसे कामों में मदद करता है.
गियरबॉक्स और ट्रांसमिशन
इस ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश गियरबॉक्स दिया गया है, जिसमें 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर शामिल हैं. इसकी अधिकतम स्पीड करीब 28.21 किमी/घंटा तक और रिवर्स स्पीड लगभग 9.24 किमी/घंटा तक पहुंचती है.
यह ट्रांसमिशन सरल और टिकाऊ है, जिसे ग्रामीण इलाकों में आसानी से मेंटेन किया जा सकता है.
सुरक्षा और स्टीयरिंग
सुरक्षा के लिहाज से इसमें ऑयल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो लंबे समय तक टिकाऊ रहते हैं और धूल-मिट्टी में भी बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करते हैं.
स्टीयरिंग मैनुअल/मैकेनिकल टाइप है, जो पावर स्टीयरिंग की तरह आसान तो नहीं है, लेकिन मजबूत और भरोसेमंद ज़रूर है.
फ्यूल कैपेसिटी और हाइड्रॉलिक्स
सोनालिका MM-18 में 28 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो छोटे किसानों के लिए लंबे समय तक काम करने के लिए पर्याप्त है.
इसमें 750 किग्रा तक की हाइड्रॉलिक लिफ्टिंग क्षमता मौजूद है, जिससे कल्टीवेटर, हल, स्प्रेयर और ट्रॉली जैसे औजार आसानी से चलाए जा सकते हैं.
टायर और डिज़ाइन
- फ्रंट टायर: 5.25 × 14
- रियर टायर: 8.00 × 18
- व्हीलबेस: 1470 मिमी
- कुल ग्राउंड क्लीयरेंस: छोटे खेतों और बागानों में काम करने के लिए उपयुक्त
कीमत और वैरिएंट
भारत में सोनालिका MM-18 ट्रैक्टर की कीमत ₹2,75,600 से ₹3,00,300 (एक्स-शोरूम) के बीच है. ऑन-रोड कीमत राज्य, टैक्स और सब्सिडी पर निर्भर करेगी.
सोनालिका MM-18 उन किसानों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जिनके पास सीमित ज़मीन है या जो बागवानी और सब्जी की खेती करते हैं.
यह ट्रैक्टर कम खर्च, आसान मेंटेनेंस और भरोसेमंद परफॉर्मेंस का संतुलन प्रदान करता है.
अगर आप हल्के से मध्यम कामों के लिए कॉम्पैक्ट और किफायती ट्रैक्टर ढूंढ रहे हैं, तो सोनालिका MM-18 आपके लिए सही चुनाव हो सकता है.
ये भी देखिए:
दमदार 2.0L टर्बो इंजन के साथ आया Haval H9 2025, ₹33.6 लाख में मिल रही लग्जरी 7-सीटर SUV