दमदार 2.0L टर्बो इंजन के साथ आया Haval H9 2025, ₹33.6 लाख में मिल रही लग्जरी 7-सीटर SUV

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Haval H9 SUV: चीन की प्रमुख ऑटो कंपनी ग्रेट वॉल मोटर कंपनी का सब-ब्रांड Haval अपनी लग्जरी और फीचर-लोडेड SUVs के लिए जाना जाता है. इस परिवार की प्रमुख SUV Haval H9 एक फुल-साइज़, सात-सीटर कार है जो शक्तिशाली इंजन, शानदार डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Haval H9 में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 380 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ZF ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. यह SUV शहरी रास्तों पर आरामदायक ड्राइविंग अनुभव देती है और ऑफ-रोड एडवेंचर्स के लिए भी तैयार है.

डाइमेंशन्स और रोड प्रेजेंस

H9 की लंबाई 4950 mm और चौड़ाई 1976 mm है, जो सड़क पर इसे एक दमदार और प्रभावशाली प्रेजेंस देती है.

सेफ्टी फीचर्स

Haval H9 ड्राइवर और पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है:

  • छह एयरबैग्स
  • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (Blind Spot Detection)
  • एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (Adaptive Cruise Control)
  • ट्रैफिक जैम असिस्ट (Traffic Jam Assist)
  • 360 डिग्री व्यू कैमरा
  • ड्राइव मोड्स: ऑटो, ईको, स्पोर्ट, सैंड, स्नो, मड और 4L

एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन

H9 का बाहरी डिज़ाइन स्टाइलिश और प्रैक्टिकल है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक साइड स्टेप्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स और 265/55 R19 टायर्स शामिल हैं.

इंटीरियर में यह SUV लग्जरी और टेक्नोलॉजी का शानदार मिश्रण पेश करती है:

  • 14.6 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • 10-स्पीकर साउंड सिस्टम
  • वायरलेस चार्जर
  • लेदर मेमोरी सीट्स के साथ कस्टमाइजेबल एडजस्टमेंट
  • वेंटिलेटेड और मसाज सीट्स

कीमत

Haval H9 की कीमत सऊदी अरब में 142,199.8 सऊदी रियाल है, जो भारतीय रुपये में लगभग ₹33,60,658 बनती है.

Haval H9 उन ग्राहकों के लिए एक आदर्श SUV है जो ऑफ-रोड एडवेंचर और शहरी लग्जरी ड्राइविंग दोनों का मज़ा लेना चाहते हैं. यह SUV शक्तिशाली इंजन, एडवांस्ड सेफ्टी, और लक्जरी फीचर्स का बेहतरीन संगम प्रस्तुत करती है.

ये भी देखिए:

₹1.53 लाख तक सस्ती हुई Mahindra THAR ROXX, 3 लाख यूनिट्स की तगड़ी सेल, जानिए नई कीमत

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com