₹1.53 लाख तक सस्ती हुई Mahindra THAR ROXX, 3 लाख यूनिट्स की तगड़ी सेल, जानिए नई कीमत

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है. कंपनी की सबसे पॉपुलर ऑफ-रोड SUV, महिंद्रा थार (Mahindra Thar) ने लॉन्च के सिर्फ पांच साल में 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. अक्टूबर 2020 में पहली बार पेश की गई थार, अब भारतीय कार प्रेमियों के दिलों पर राज कर रही है.

Thar Roxx बनी गेमचेंजर

सितंबर 2024 में लॉन्च हुई Mahindra Thar Roxx ने थार की सेल्स को और ज्यादा बढ़ा दिया. सिर्फ एक साल से भी कम समय में Roxx ने 71,000 यूनिट्स की बिक्री कर ली.

खास बात यह है कि FY2026 के शुरुआती 5 महीनों में कुल थार सेल्स में से 68% हिस्सा Thar Roxx का रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2020 से अब तक थार ने महिंद्रा की SUV सेल्स में 15% का योगदान दिया है.

नई GST दरों से कीमतें हुईं कम

भारत सरकार द्वारा लागू नई GST स्ट्रक्चर का फायदा महिंद्रा ने भी ग्राहकों को दिया है. कंपनी ने थार की कीमतों में 1.35 लाख रुपये तक की कटौती की है और इसके साथ ही 20,000 रुपये स्किम के जरिए और सस्ती होगी, जिससे यह SUV अब और ज्यादा किफायती हो गई है.

Mahindra Thar और Thar Roxx इंजन ऑप्शंस

महिंद्रा थार कई इंजन ऑप्शंस के साथ आती है.

Mahindra Thar

  • 1.5 L mHawk टर्बो डीजल
  • 2.2 L mHawk टर्बो डीजल

Mahindra Thar Roxx

  • 2.0 L mStallion टर्बो पेट्रोल (TGDi)
  • 119 kW पावर | 330 Nm टॉर्क (MT)
  • 130 kW पावर | 380 Nm टॉर्क (AT)

2.2 L mHawk डीजल

  • 111.9 kW पावर | 330 Nm टॉर्क
  • 128.6 kW पावर | 370 Nm टॉर्क

Mahindra Thar और Roxx की कीमतें

  1. Mahindra Thar: ₹10.32 लाख – ₹16.61 लाख (एक्स-शोरूम)
  2. Mahindra Thar Roxx: ₹12.25 लाख – ₹22.06 लाख (एक्स-शोरूम)

महिंद्रा थार भारतीय बाजार में लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. मजबूत डिजाइन, पावरफुल इंजन और किफायती कीमतों ने इसे ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों की पहली पसंद बना दिया है. वहीं, Thar Roxx की एंट्री ने SUV की डिमांड को और ज्यादा हाई कर दिया है.

ये भी देखिए:

Maruti, Tata और Hyundai की कारों पर मिल रही बड़ी छूट, यहां देखिए ₹10 लाख के अंदर 10 बेस्ट ऑप्शंस

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com