BSNL prepaid recharge 2025: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बार फिर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को चुनौती दी है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने महज ₹225 में नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो बजट फ्रेंडली यूज़र्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इस प्लान की खासियत यह है कि यह 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का पूरा पैक शामिल है.
₹225 BSNL प्लान की पूरी डिटेल
BSNL का नया प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. डेटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 40Kbps तक गिर जाती है.
अगर तुलना करें तो Jio और Airtel जैसे प्राइवेट ऑपरेटर्स के इसी तरह के प्लान ₹250 से ऊपर मिलते हैं. ऐसे में BSNL का यह ऑफर यूज़र्स के लिए काफी किफायती है.
अन्य बजट-फ्रेंडली BSNL प्लान्स
BSNL ने बाकी ग्राहकों के लिए भी कई वैल्यू-फॉर-मनी प्लान्स पेश किए हैं:
- ₹199 प्लान: 30 दिन की वैलिडिटी, रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS.
- ₹197 प्लान (सबसे लंबी वैलिडिटी): इस प्लान में कुल 70 दिन की वैलिडिटी मिलती है. शुरुआती 15 दिनों तक 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और SMS का फायदा मिलेगा. बाकी बचे 55 दिनों में केवल 50MB डेटा प्रतिदिन मिलेगा और कॉल/SMS चार्जेबल होंगे.
BSNL का ‘स्वदेशी’ 4G लॉन्च
सबसे बड़ी खबर यह है कि 27 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क लॉन्च किया है. यह पूरी तरह भारतीय तकनीक और हार्डवेयर पर आधारित है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
BSNL का 4G नेटवर्क करीब 98,000 साइट्स पर रोलआउट किया जाएगा. इसके बाद ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क क्वालिटी और तेज इंटरनेट स्पीड का अनुभव मिलेगा.
BSNL के इस नए प्रीपेड प्लान और 4G लॉन्च के बाद माना जा रहा है कि कंपनी ग्रामीण और बजट मार्केट में Jio और Airtel को कड़ी टक्कर देने वाली है.
ये भी देखिए:
Jio-Airtel को टक्कर देगा BSNL का ₹485 रिचार्ज प्लान, 72 दिन की वैलिडिटी ये रहेगा डेटा प्लान