Bihar CSBC Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस और सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने युवाओं के लिए एक बड़ा तोहफ़ा दिया है. बिहार में कांस्टेबल, जेल वार्डर और मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल के 4128 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
अगर आप बिहार पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार अवसर है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से 5 नवंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिफिकेशन जारी: 25 सितंबर 2025
- आवेदन की शुरुआत: 6 अक्टूबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2025
- फीस भुगतान की आखिरी तारीख: 5 नवंबर 2025
- एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि: जल्द जारी होगी
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य: ₹100/-
- एससी/एसटी/महिला (सभी श्रेणियां, केवल बिहार निवासी): ₹100/-
फीस ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
आयु सीमा 2025
प्रोहिबिशन और मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल:
- सामान्य (पुरुष): 25 वर्ष
- ओबीसी/ईबीसी (पुरुष): 27 वर्ष
- ओबीसी/ईबीसी (महिला): 28 वर्ष
- एससी/एसटी (पुरुष/महिला): 30 वर्ष
जेल वार्डर (कांस्टेबल कैटेगरी):
- सामान्य (पुरुष): 23 वर्ष
- ओबीसी/ईबीसी (पुरुष): 25 वर्ष
- ओबीसी/ईबीसी (महिला): 26 वर्ष
- एससी/एसटी (पुरुष/महिला): 28 वर्ष
कुल पद और योग्यता
- कुल पद: 4128
- प्रोहिबिशन कांस्टेबल: 1603 पद
- योग्यता: 10+2 (इंटरमीडिएट) या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से समकक्ष परीक्षा पास.
वेतनमान और भत्ते
- प्रोहिबिशन कांस्टेबल: ₹21,700/- से ₹69,100/- (लेवल 3)
- मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल: ₹19,900/- से ₹63,200/- (लेवल 2)
साथ ही HRA, DA, TA और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
शारीरिक मानक (Physical Standards)
- पुरुष (सामान्य/बीसी/ईबीसी): लंबाई 165 सेमी, छाती 81-86 सेमी
- पुरुष (एससी/एसटी): लंबाई 160 सेमी, छाती 79-84 सेमी
- महिला (सभी वर्ग): लंबाई 155 सेमी (एसटी: 147 सेमी), छाती की आवश्यकता नहीं
परीक्षा पैटर्न
- विषय: हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
- कुल प्रश्न: 100
- कुल अंक: 100
- अवधि: 2 घंटे
- प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ (MCQ)
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा (OMR आधारित)
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) / शारीरिक मापदंड (PST)
- दस्तावेज़ सत्यापन
- अंतिम मेरिट लिस्ट
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
- ‘Bihar CSBC Constable Recruitment 2025’ पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क जमा करें.
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
बिहार पुलिस में शामिल होने का यह सुनहरा मौका है. अगर आप तैयारी कर रहे हैं, तो अब देर न करें और समय पर आवेदन करें.
ये भी देखिए: