₹80,999 में आया Galaxy Tab S11 Ultra, दमदार फीचर्स और लैपटॉप जैसा एक्सपीरियंस

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Samsung Galaxy Tab S11: Samsung ने अपने नए जनरेशन के फ्लैगशिप टैबलेट्स Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों टैबलेट्स में Galaxy AI फीचर्स, दमदार MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट और आकर्षक डिज़ाइन दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने नया S-Pen, कीबोर्ड और टैबलेट केस भी पेश किए हैं, जिससे ये टैबलेट्स और भी पावरफुल और प्रोफेशनल यूज़ के लिए तैयार हो जाते हैं.

पतला और स्टाइलिश डिज़ाइन

  • Galaxy Tab S11 और S11 Ultra, दोनों का डिज़ाइन पहले से ज्यादा स्लिम और प्रीमियम है.
  • Galaxy Tab S11: 5.5mm पतला और 11-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले.
  • Galaxy Tab S11 Ultra: 5.1mm पतला और 14.6-इंच का बड़ा डिस्प्ले, जो लैपटॉप का भी विकल्प बन सकता है.

दोनों टैबलेट्स में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे गेमिंग, मूवी देखने और वर्क के दौरान शानदार विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है.

दमदार परफॉर्मेंस

सैमसंग ने दोनों टैबलेट्स को MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर (TSMC की 3nm प्रोसेस पर बना) और 12GB RAM के साथ लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर CPU, GPU और AI-आधारित NPU परफॉर्मेंस में पिछले वर्ज़न से कहीं ज्यादा तेज है.

बैटरी की बात करें तो:

  • Galaxy Tab S11: 8400mAh बैटरी
  • Galaxy Tab S11 Ultra: 11600mAh बैटरी
  • OneUI 8 और नए Galaxy AI फीचर्स

नए टैबलेट्स OneUI 8 पर चलते हैं, जिसमें अपग्रेडेड Dex Mode दिया गया है. इससे यूज़र्स एक साथ कई वर्कस्पेस पर काम कर सकते हैं और ड्रैग-एंड-ड्रॉप जैसी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

साथ ही, नया S-Pen हेक्सागोनल डिज़ाइन में आता है, जो पकड़ने में ज्यादा आरामदायक है. सबसे खास बात यह है कि अब इस स्टायलस को चार्ज करने की जरूरत नहीं है.

कीमत और उपलब्धता (India)

  • Galaxy Tab S11: ₹80,999 (शुरुआती कीमत)
  • Galaxy Tab S11 Ultra: ₹1,10,999

दोनों टैबलेट्स Grey और Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे.

Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज़ प्रीमियम यूज़र्स के लिए बनाई गई है, जो काम और एंटरटेनमेंट दोनों को एक ही डिवाइस में चाहते हैं. बड़े डिस्प्ले, दमदार चिपसेट और Galaxy AI फीचर्स के साथ यह सीरीज़ सीधे तौर पर Apple iPad Pro को टक्कर देने के लिए तैयार है.

ये भी देखिए:

क्रिएटर्स के लिए लॉन्च हुआ कॉम्पैक्ट टैबलेट Xiaomi Pad Mini, 7,500mAh दमदार बैटरी के साथ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com