Jio-Airtel को टक्कर देगा BSNL का ₹485 रिचार्ज प्लान, 72 दिन की वैलिडिटी ये रहेगा डेटा प्लान

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

BSNL Best Prepaid Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत ₹485 रखी गई है और यह खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो लंबी वैलिडिटी चाहते हैं, लेकिन ज्यादा रकम खर्च नहीं करना चाहते. इस प्लान में डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का पूरा पैकेज दिया जा रहा है.

₹485 BSNL प्लान में क्या मिलेगा?

BSNL का नया ₹485 प्रीपेड प्लान यूज़र्स को 2GB हाई-स्पीड डेटा रोज़ाना, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (लोकल और STD दोनों) और 100 SMS प्रति दिन का फायदा देता है. इस प्लान की वैलिडिटी 72 दिन है. यानी कुल मिलाकर यूज़र्स को 144GB डेटा मिलेगा। डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps हो जाएगी.

ऑनलाइन रिचार्ज पर मिलेगा डिस्काउंट

BSNL ने इस प्लान में ग्राहकों को एक और फायदा दिया है. अगर यूज़र्स इस प्लान को BSNL की आधिकारिक वेबसाइट या BSNL Selfcare ऐप के ज़रिए रिचार्ज करते हैं, तो उन्हें 2% का डिस्काउंट भी मिलेगा.

किसके लिए है यह प्लान?

हालांकि, 4G और 5G स्पीड के मामले में BSNL अभी भी Jio और Airtel जैसे प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स से पीछे है. लेकिन फिर भी, ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों में जहां BSNL की नेटवर्क पकड़ मज़बूत है, यह प्लान उन यूज़र्स के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है जो स्पीड से ज्यादा वैल्यू को प्राथमिकता देते हैं.

BSNL का हालिया ₹199 प्लान भी है चर्चा में

याद दिला दें कि BSNL ने हाल ही में एक ₹199 प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया था, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा लिमिट जैसे फायदे दिए गए हैं. ऐसे में कंपनी लगातार अपने बजट-फ्रेंडली पैक्स से ग्राहकों को जोड़ने की कोशिश कर रही है.

कुल मिलाकर, BSNL का नया ₹485 प्लान 72 दिन की लंबी वैलिडिटी और कम कीमत में ज़्यादा बेनिफिट्स देने की वजह से खासकर छोटे शहरों और कस्बों में ग्राहकों के लिए एक मजबूत विकल्प बन सकता है.

ये भी देखिए:

अब सेकंडों में चेक करें अपना PF बैलेंस, लॉन्च हुआ EPFO Passbook Lite, झंझट भरी लॉगिन से छुट्टी

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com