₹9,600 तक सस्ती हो गई TVS की स्कूटर, Jupiter 110 और Ntorq 150 पर बंपर छूट, देखें नई प्राइस लिस्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

TVS scooter price cut 2025: त्योहारी सीजन की शुरुआत से ठीक पहले TVS Motor Company ने अपने स्कूटर और कम्यूटर बाइक्स के दाम घटा दिए हैं. यह बदलाव केंद्र सरकार द्वारा 350 सीसी से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर जीएसटी दरों में कटौती के बाद किया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि नए दामों से दिवाली से पहले उसकी बिक्री में तेजी आएगी.

किन मॉडलों पर मिलेगी सस्ती कीमत

टीवीएस के जिन मॉडलों पर नया प्राइस लागू हुआ है, उनमें Jupiter 110, Jupiter 125, Ntorq 125, Ntorq 150, XL 100, Radeon, Sport, Starcity, Raider और Zest शामिल हैं.

  • TVS Jupiter 110 अब ₹72,400 में मिलेगा, पहले इसकी कीमत ₹78,881 थी। यानी सीधे ₹6,481 की बचत.
  • Jupiter 125 अब ₹75,600 में, जो पहले ₹82,395 था। ₹6,795 सस्ता.
  • Ntorq 125 की कीमत ₹88,142 से घटकर ₹80,900 हो गई, यानी ₹7,242 की राहत.
  • Ntorq 150 अब ₹1,09,400 में, जो पहले ₹1,19,000 था। यह सबसे ज्यादा ₹9,600 सस्ता हुआ.

छोटे मॉडल भी हुए किफायती

ग्रामीण और बजट सेगमेंट में पॉपुलर मॉडल्स पर भी ग्राहकों को फायदा मिलेगा.

  • TVS XL 100 अब ₹43,400 में, यानी ₹4,354 कम.
  • Radeon और Sport दोनों ₹55,100 में उपलब्ध, पहले ₹59,950 थे.
  • Starcity ₹72,200 में, यानी ₹6,386 की बचत.
  • Raider की कीमत ₹80,900 हो गई है, पहले यह ₹87,625 था.
  • Zest अब ₹70,600 में मिलेगा, ₹6,291 की राहत.

कंपनी का बयान

TVS Motor Company का कहना है कि यह कीमतें केवल बेस वेरिएंट्स पर लागू होंगी और अन्य वेरिएंट्स या अलग-अलग लोकेशन पर प्राइस अलग हो सकते हैं. कंपनी ने बताया कि यह बदलाव ग्राहकों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए उन्हें ऑफिशियल तरीके से जानकारी दी जा रही है.

त्योहारी सीजन पर असर

विशेषज्ञ मानते हैं कि नए प्राइस कट्स से दसहरा और दिवाली सेल्स में ग्राहकों की भीड़ बढ़ सकती है. बजट सेगमेंट की बाइक्स और स्कूटर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकते हैं और जीएसटी में मिली राहत से ग्राहक अब पहले से कम दाम में अपनी पसंद की गाड़ी खरीद पाएंगे. कुल मिलाकर इस बार टीवीएस खरीदना ग्राहकों के लिए और भी किफायती सौदा साबित होगा.

ये भी देखिए: 

छोटे व्यापारियों को सच्चा दोस्त! TVS ने कम कीमत में लॉन्च किया XL100 Heavy Duty, नए अलॉय व्हील्स साथ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com