सलमान खान की वजह से नहीं हुई थी वापसी! रजत बेदी का छलका दर्द – मेरा दिल टूट गया था

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Rajat Bedi Aryan Khan show: बॉलीवुड में कभी स्टार रहे, लेकिन फिर अचानक फीके पड़ गए रजत बेदी ने अब दो दशक बाद शो बिज़ में धांसू वापसी की है. आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज़ ‘The Ba**ds of Bollywood’ ने उन्हें फिर से चमकने का मौका दिया। इस शो में उनके किरदार की कहानी उनकी असली जिंदगी से प्रेरित है और दर्शक इस कमबैक को देखने के बाद बस कह रहे हैं – ‘क्या वापसी है!’

रजत बेदी ने PTI से बातचीत में कहा, ‘मैं खान परिवार का बहुत-बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस शो में मौका दिया. मेरा किरदार मेरी असली ज़िंदगी पर आधारित है और इसे इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, यह देखकर मैं भावुक हो गया. पूरा दर्शक वर्ग कह रहा है – ‘शाहरुख खान ने आपको वापस ला दिया!’

रजत बेदी का छलका दर्द

शो के एक सीन में रजत बेदी ने अपनी स्ट्रगल की कहानी साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया कि कई सालों तक उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिला, चाहे उन्होंने कितने ही डाइरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर और स्क्रीन टेस्ट क्यों न दिए हों. उन्होंने बताया कि उन्होंने राकेश रोशन, मुकेश छाबड़ा, अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

सलमान खान ने भी किया था रिजेक्ट

रजत बेदी ने सलमान खान के साथ भी अपनी यादें साझा की. 2021 में फिल्म Radhe के सेट पर उन्होंने सलमान भाई से मदद मांगी. बेदी कहते हैं, ‘Prabhu Deva सर के ज़रिए मुझे Radhe के लिए बुलाया गया. सलमान भाई ने कहा – ये रोल तुम्हारे लिए सही नहीं है. मैं तो टूट गया, लेकिन उन्होंने कहा – तुम्हारे लिए कुछ बेहतर मिलेगा, इंतजार करो और मैंने कहा – ठीक है भाई, मैं इंतजार करूंगा.’

‘Koi Mil Gaya’ का दमदार किरदार

बॉलीवुड में बेदी को उनकी हिट फिल्म Koi Mil Gaya और फ़ैंटेसी थ्रिलर Jaani Dushman के लिए जाना जाता है. भले ही Jaani Dushman बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन इंटरनेट पर इसके मेम्स ने इसे कल्ट क्लासिक बना दिया. उनकी आखिरी फिल्म 2007 में रिलीज़ हुई कॉमेडी Partner थी, जिसमें सलमान खान और गोविंदा भी थे.

अब रजत बेदी का ये धमाकेदार कमबैक साबित करता है कि बॉलीवुड में कभी भी कोई स्टार पूरी तरह गायब नहीं होता. सही मौके और मेहनत से सब संभव है, और इस बार रजत बेदी ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह फिर से पक्की कर दी है.

ये भी देखिए:

कौन है म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी, जिन्हें जुबीन गर्ग की मौत केस में किया गया गिरफ्तार?

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com