TVS XL100 Heavy Duty Alloy: TVS ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर मोपेड XL100 का नया वेरिएंट पेश किया है. कंपनी ने इसका नाम TVS XL100 Heavy Duty Alloy रखा है. यह वेरिएंट अब XL100 सीरीज का सबसे महंगा मॉडल बन गया है, जिसकी कीमत 59,800 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ नया स्टाइल
नए वेरिएंट में सबसे बड़ा बदलाव है अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल. इससे मोपेड का लुक ज्यादा स्टाइलिश और मजबूत हो गया है. TVS ने इसे तीन कलर ऑप्शन रेड, ब्लू और ग्रे में उतारा है. डिज़ाइन की बाकी डिटेल्स पहले जैसी ही हैं, जिनमें फ्लैट सीट, राउंड हेडलैम्प और हल्का उठा हुआ हैंडलबार शामिल है.
इंजन और परफॉर्मेंस
मेकैनिकली इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. XL100 Heavy Duty Alloy में वही 99.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 4.3hp की पावर और 6.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. ब्रेकिंग सिस्टम में आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं.
वज़न और फीचर्स
इस वेरिएंट का कर्ब वेट 89 किलो है, जो बाकी तीन वेरिएंट्स के बराबर है. सिर्फ बेस मॉडल XL100 Heavy Duty इससे 1 किलो हल्का है. फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट, डिटैचेबल रियर सीट, आसान ऑन-ऑफ स्विच, ब्लैक मफलर और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
कीमत और मुकाबला
TVS XL100 Heavy Duty Alloy की कीमत 59,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह XL100 का सबसे प्रीमियम वेरिएंट है. दिलचस्प बात यह है कि XL100 का भारतीय बाजार में कोई डायरेक्ट प्रतिद्वंदी नहीं है. हालांकि, इसका सबसे नजदीकी विकल्प इलेक्ट्रिक Kinetic e-Luna है, जिसकी कीमत 69,990 रुपये से शुरू होकर 82,490 रुपये तक जाती है.
TVS XL100 Heavy Duty Alloy उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो सस्ती, भरोसेमंद और अब ज्यादा स्टाइलिश मोपेड की तलाश में हैं. अलॉय व्हील्स और नए कलर ऑप्शन के साथ यह वेरिएंट खास तौर पर ग्रामीण और छोटे शहरों के यूज़र्स को आकर्षित करेगा.
ये भी देखिए:
सिर्फ ₹1.98 लाख में Suzuki V-Strom SX का फ्रेश अवतार, जानें नए कलर वेरिएंट्स के साथ क्या-क्या बदला