Xiaomi Pad 8 Series: Xiaomi ने अपने नए टैबलेट्स Xiaomi Pad 8 और Xiaomi Pad 8 Pro को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों टैबलेट्स पिछले साल के Xiaomi Pad 7 की जगह लेते हैं और नए हाई-एंड फीचर्स के साथ आते हैं. इस मौके पर कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 17 सीरीज़ को भी लॉन्च किया.
नए Pad 8 सीरीज़ में 11.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 3.2K रेज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. दोनों टैबलेट्स में Xiaomi का नया HyperOS 3 इंटरफ़ेस दिया गया है, जो Android 16 पर आधारित है. फिलहाल ये चीन में उपलब्ध है.
Xiaomi Pad 8 और Pad 8 Pro की कीमतें
Xiaomi Pad 8 Pro की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 2,999 (लगभग ₹34,500) रखी गई है. इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,099 (लगभग ₹38,000), 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 3,399 (लगभग ₹42,700), 12GB + 512GB वेरिएंट CNY 3,699 (लगभग ₹46,000) और 16GB + 512GB वेरिएंट CNY 3,899 (लगभग ₹48,000) है.
वहीं, Xiaomi Pad 8 की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 2,199 (लगभग ₹27,500) से शुरू होती है. इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग ₹27,700) और 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 2,799 (लगभग ₹30,600) रखी गई है.
Xiaomi Pad 8 Pro की स्पेसिफिकेशन
Pad 8 Pro में 11.2 इंच का 3.2K LCD डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 345ppi है और यह 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. टैबलेट में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जिसे Adreno GPU और 16GB तक की RAM के साथ जोड़ा गया है. स्टोरेज 512GB तक उपलब्ध है। कैमरे के लिए इसमें 50MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट है. सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और साउंड के लिए क्वाड स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है. Pad 8 Pro में 9,200mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Xiaomi Pad 8 की स्पेसिफिकेशन
Pad 8 में भी समान 11.2 इंच का डिस्प्ले और HyperOS 3 इंटरफ़ेस है, लेकिन यह Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है. इसकी RAM 12GB तक और स्टोरेज 256GB तक है. कैमरा 13MP रियर और 8MP फ्रंट के साथ आता है. बैटरी 9,200mAh की है, लेकिन चार्जिंग की गति 45W तक सीमित है.
Xiaomi Pad 8 और Pad 8 Pro की लॉन्चिंग से यूजर्स को हाई-परफॉर्मेंस टैबलेट्स में नए विकल्प मिल गए हैं, जो गेमिंग, स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर अनुभव देते हैं.
ये भी देखिए:
7,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 17 Pro Max, iPhone 17 Pro Max की जगह सस्ता ऑप्शन