स्टाइलिश डिजाइन और ब्लैक-व्हाइट कलर में लॉन्च हुई BMW G 310 RR Limited Edition, कीमत सिर्फ ₹2.99 लाख

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

BMW G 310 RR Limited Edition: बीएमडब्ल्यू मोटोराड (BMW Motorrad) ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक G 310 RR का लिमिटेड एडिशन वर्ज़न लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को भारत में अपनी 10,000 यूनिट सेल्स की उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए पेश किया है. लिमिटेड एडिशन BMW G 310 RR की कीमत ₹2.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से करीब ₹18,000 ज्यादा है.

खास डिजाइन और कलर ऑप्शंस

लिमिटेड एडिशन G 310 RR को कंपनी ने दो पेंट स्कीम्स – ब्लैक और व्हाइट में पेश किया है. दोनों कलर वेरिएंट्स में फेंडर्स, फेयरिंग और फ्यूल टैंक के हिस्से पर ब्लू और रेड ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो बाइक को दमदार लुक देते हैं.

इस स्पेशल एडिशन की खासियत है उस पर लगा ‘1/310’ बैज, जो इसे बाकी वर्ज़न से अलग बनाता है. इसके अलावा व्हील रिम्स पर भी आकर्षक डेकल्स दिए गए हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

लिमिटेड एडिशन BMW G 310 RR का इंजन स्टैंडर्ड वर्ज़न जैसा ही है। इसमें 312.2cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 34 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो स्मूद राइडिंग का अनुभव देता है.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

यह बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है, जिनमें फ्रंट पर 110/70 साइज और रियर पर 150/60 साइज के Michelin टायर्स दिए गए हैं.

सस्पेंशन सेटअप में आगे USD टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक शामिल है. ब्रेकिंग के लिए बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जिनके साथ डुअल-चैनल ABS भी मिलता है.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

BMW G 310 RR लिमिटेड एडिशन में एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग और राइडिंग मोड्स जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. ये फीचर्स इसे युवाओं और स्पोर्ट्स बाइक प्रेमियों के लिए और भी खास बनाते हैं.

लिमिटेड एडिशन BMW G 310 RR सिर्फ लुक्स और डिटेलिंग में स्टैंडर्ड मॉडल से अलग है, लेकिन इसकी कीमत और एक्सक्लूसिव डिजाइन इसे एक कलेक्टर्स आइटम बना देता है.

ये भी देखिए:

₹2.01 लाख में लॉन्च हुआ Honda CB350C का Special Edition, रेट्रो लुक, मॉडर्न फीचर्स और दमदार इंजन के साथ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com