DRDO Apprentice Recruitment 2025: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने युवाओं के लिए बड़ा रोजगार अवसर खोला है. हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) ने ग्रेजुएट, टेक्नीशियन (डिप्लोमा) और ITI ट्रेड अपरेंटिस के 195 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक चलेगी.
कितने पदों पर भर्ती निकली?
- कुल पद: 195
- ग्रेजुएट अपरेंटिस – 40 पद
- टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस – 20 पद
- आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस – 135 पद
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
- ग्रेजुएट अपरेंटिस – B.E./B.Tech (ECE, EEE, CSE, Mechanical, Chemical या समकक्ष)
- टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस – डिप्लोमा (ECE, EEE, CSE, Mechanical, Chemical या समकक्ष)
- आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस – ITI (Fitter, Welder, Turner, Machinist, Mechanic-Diesel, Draughtsman Mechanical, Electronic Mechanic, Electrician, COPA, Library Assistant आदि ट्रेड्स)
आयु सीमा (Age Limit 2025)
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 24 वर्ष
(आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.)
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- सामान्य, OBC, EWS, SC, ST, PWD सभी के लिए शुल्क: ₹0
यानी इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
वेतनमान (Salary)
- चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹9,000 से ₹12,000 तक का स्टाइपेंड मिलेगा.
भत्ते और अन्य सुविधाएं सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएंगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:
- शॉर्टलिस्टिंग (अंक और योग्यता के आधार पर)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जामिनेशन
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 25 सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 27 सितंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 26 अक्टूबर 2025
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 26 अक्टूबर 2025
- मेरिट लिस्ट जारी: जल्द अधिसूचित होगी
ऐसे करें आवेदन (How to Apply Online)
- DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं.
- DRDO Apprentice Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
- आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क (अगर लागू हो) का भुगतान करें.
- फाइनल सबमिशन करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.
अगर आप इंजीनियरिंग, डिप्लोमा या ITI पास हैं और सरकारी संस्था में करियर बनाना चाहते हैं, तो DRDO की यह भर्ती आपके लिए सुनहरा मौका है.
ये भी देखिए:
Delhi Police में Constable Driver की निकली 737 पदों पर भर्ती, 12वीं पास युवा ऐसे करें अप्लाई