₹36,999 में लॉन्च हुआ Oppo Reno 14 5G का Diwali Edition, GlowShift बैक पैनल के साथ

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition: Oppo ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Reno 14 5G की Diwali Edition भारत में लॉन्च कर दी है. यह नया संस्करण तकनीकी रूप से मौजूदा Reno 14 5G जैसा ही है, लेकिन इसे त्योहारों के अनुसार खास डिज़ाइन और रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है.

फोन की खासियत इसका GlowShift टेक्नोलॉजी वाला मैंडाला आर्ट डिज़ाइन है, जो यूज़र के बॉडी टेम्परेचर के हिसाब से बैक पैनल का रंग बदलता है.

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition कीमत और उपलब्धता

भारत में Oppo Reno 14 5G Diwali Edition की कीमत 8GB + 256GB वैरियंट के लिए ₹39,999 रखी गई है. लेकिन लॉन्च ऑफ़र के तहत इसे ₹36,999 में खरीदा जा सकता है.

यह स्मार्टफोन Oppo की वेबसाइट, Flipkart, Amazon और चुनिंदा ऑफ़लाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है.

फेस्टिव ऑफ़र्स में नो-कॉस्ट EMI विकल्प (6 महीने तक), क्रेडिट कार्ड EMI पर 10% इंस्टेंट कैशबैक (₹3,000 तक), क्रेडिट कार्ड नॉन-EMI पर ₹2,000 कैशबैक, और लीडिंग फाइनेंसर से 8 महीने तक ज़ीरो डाउन पेमेंट स्कीम शामिल हैं.

इसके अलावा एक्सचेंज बोनस ₹3,000 तक, 3 महीने का Google One 2TB क्लाउड + Gemini Advanced और 6 महीने का फ्री OTT प्रीमियम एक्सेस Jio ₹1,199 प्रीपेड प्लान के साथ मिलता है.

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition के फीचर्स और स्पेसिफ़िकेशंस

  • डिज़ाइन और रंग: नया Diwali Edition भारतीय मॉटिफ़ और त्योहारों से प्रेरित है. बैक पैनल पर मैंडाला और मोर के पैटर्न हैं, जिनमें दीपक जैसी फ्लेम-शेप्ड एक्सेंट्स हैं.
  • GlowShift टेक्नोलॉजी: यह हीट-सेंसिटिव टेक्नोलॉजी बैक पैनल को 28℃ से कम तापमान पर काला, 29–34℃ पर ट्रांज़िशनल कलर और 35℃ से ऊपर गोल्ड में बदल देती है. यह प्रभाव 10,000 साइकल्स तक टिकता है.
  • डिस्प्ले: 6.59 इंच 1.5K OLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन
  • प्रोसेसर और स्टोरेज: MediaTek Dimensity 8350 SoC, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज
  • सॉफ्टवेयर और AI: Android 15 आधारित ColorOS 15, Google Gemini और कई AI-बैक्ड एडिटिंग व प्रोडक्टिविटी टूल्स

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition सिर्फ तकनीक में ही नहीं, बल्कि त्योहारों के रंग और आनंद में भी यूज़र्स को नया अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. GlowShift टेक्नोलॉजी और स्पेशल मैंडाला आर्ट इसे खास बनाती है और Diwali सीज़न में यह स्मार्टफोन बाजार में सबसे आकर्षक ऑप्शन में से एक है.

ये भी देखिए:

Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Pad 2 Pro, 12,000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले से सबको किया हैरान

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com