‘गांव के दशहरा’ भोजपुरी गीत ने लूटा भक्तों का दिल, Dussehra 2025 पर पवन सिंह का धमाका

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Dussehra 2025: देशभर में 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, क्योंकि इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर माता सीता को लंका से मुक्त कराया था. नवरात्रि के नौ दिनों की साधना और उपासना के बाद आने वाला दशहरा भारत के हर कोने में उत्सव, मेले और रामलीला के मंचन के साथ खास रंग भर देता है.

पवन सिंह का गाना दशहरे पर बना हिट

दशहरे के मौके पर धार्मिक कार्यक्रमों और रामलीला के अलावा गानों की भी जबरदस्त धूम रहती है. भोजपुरी इंडस्ट्री ने इस त्योहार पर कई यादगार गाने दिए हैं, जिनमें से एक है भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का दशहरा स्पेशल गाना ‘गांव के दशहरा’. यह गाना 21 अक्टूबर 2021 को यूट्यूब चैनल Wave Music पर रिलीज़ हुआ था और तब से अब तक इसे 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

गाने की खासियत

इस गाने को पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज़ में गाया है और खास बात यह है कि वे खुद भी गाने के वीडियो में नजर आते हैं. उनके साथ स्क्रीन पर भोजपुरी एक्ट्रेस सौम्या पांडे की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

  • गीतकार: सुमित सिंह चंद्रवंशी
  • संगीतकार: छोटे बाबा बसही
  • निर्देशक: रवि पंडित
  • कोरियोग्राफी: ऋतिक आरा
  • गाने की धुन और इसके विजुअल्स दर्शकों को देसी अंदाज का एहसास कराते हैं.

गाने की कहानी और देसी रंग

गाने में पवन सिंह बड़े ही चाव से बताते हैं कि इस बार वे कोलकाता जाकर दुर्गा पूजा या दशहरा नहीं देखेंगे, बल्कि अपने गांव के दशहरे का असली मजा लेंगे. यही सादगी और गांव का देसी रंग इस गाने को खास बनाता है. इसे सुनते और देखते ही बचपन की वो यादें ताजा हो जाती हैं, जब लोग अपने गांवों और कस्बों में लगने वाले मेले, झूले और रामलीला का आनंद लिया करते थे.

इस तरह, दशहरे के इस पर्व पर पवन सिंह का यह गाना न केवल त्योहार की रौनक बढ़ा रहा है, बल्कि लोगों को अपनेपन और परंपरा की याद भी दिला रहा है.

ये भी देखिए: 

Navratri 2025: भोजपुरी देवी गीत ‘माई के झुलनवा’ ने जीता भक्तों का दिल, खेसारी लाल यादव का भक्तिमय अंदाज

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com