₹1.30 लाख में लॉन्च हुआ Motohaus VLF Mobster स्कूटर, स्पोर्टी लुक और हाईटेक फीचर्स के साथ

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Motohaus VLF Mobster Scooter: भारतीय बाजार में टू-व्हीलर सेगमेंट लगातार रोमांचक होता जा रहा है. इसी कड़ी में Motohaus India ने अपना पहला पेट्रोल स्कूटर VLF Mobster लॉन्च कर दिया है. यह स्कूटर कंपनी के लाइनअप में पहले से मौजूद Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद शामिल हुआ है. सबसे खास बात यह है कि यह Motohaus का भारत में पहला ICE (Internal Combustion Engine) स्कूटर है.

कंपनी ने इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है, जो शुरुआती 2500 ग्राहकों के लिए लागू होगा. ग्राहक इसे मात्र 999 रुपये की टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. स्कूटर को CKD (Completely Knocked Down) यूनिट के तौर पर लाया जाएगा और महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा.

दमदार और स्पोर्टी डिजाइन

VLF Mobster का डिजाइन बाजार में मौजूद बाकी स्कूटरों से काफी अलग है. इसके फ्रंट एप्रन पर ड्यूल-हेडलैम्प सेटअप दिया गया है, जो इसे और भी स्पोर्टी लुक देता है. स्कूटर का सिंगल-पीस सीट और यूनिक साइड पैनल डिज़ाइन इसे मस्कुलर लुक प्रदान करता है.

इसमें ब्रेक लीवर डिफेंडर्स, वाइड स्ट्रीट बाइक-स्टाइल हैंडलबार और 8-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जो अपने सेगमेंट में पहली बार पेश किया गया फीचर है. कंपनी ने इसे कई आकर्षक रंगों में उतारा है, जिनमें Crimson Override, Glostlight, Ash Circuit और Neon Venom शामिल हैं.

फीचर्स जो बनाते हैं इसे हाईटेक

Mobster स्कूटर सिर्फ डिजाइन ही नहीं बल्कि फीचर्स में भी एडवांस है. इसमें दिया गया है:

  • 5-इंच का फुली डिजिटल TFT डिस्प्ले
  • मोबाइल स्क्रीन मिररिंग सपोर्ट
  • लाइव डैशकैम फंक्शन (भारतीय सड़कों पर काफी काम का)
  • कीलेस इग्निशन
  • 12W USB चार्जिंग पोर्ट
  • स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल
  • नेविगेशन और कनेक्टिविटी फीचर्स

ये सारे फीचर्स इसे सेगमेंट के बाकी स्कूटरों से काफी आगे खड़ा करते हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

VLF Mobster में 125cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 12 bhp की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका 180cc इंजन ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो 18 bhp की पावर और 15.7 Nm का टॉर्क देता है.

बुकिंग और कीमत

  • एक्स-शोरूम कीमत: ₹1.30 लाख (इंट्रोडक्टरी प्राइस)
  • बुकिंग अमाउंट: ₹999
  • शुरुआती 2500 ग्राहकों को यह कीमत मिलेगी.

साफ है कि Motohaus VLF Mobster भारतीय युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसका स्पोर्टी डिजाइन, एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस इसे बाजार में Honda, Yamaha और TVS जैसे ब्रांड्स को सीधी टक्कर देने लायक बनाते हैं.

ये भी देखिए:

₹1.22 लाख में आया Aprilia SR-GP Replica, दमदार इंजन और जबरदस्त रेसिंग लुक्स के साथ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com