लोग उन्हें भौजी कहकर… आम्रपाली दुबे संग अफेयर पर निरहुआ ने बताया सच – मेरे लिए वो लकी गर्ल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Nirahua – Aamrapali Relationship: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ यानी कि दिनेश लाल यादव और उनकी ऑनस्क्रीन क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी जितनी पर्दे पर मशहूर है, उतनी ही ऑफ-स्क्रीन भी चर्चा में रहती है. दोनों ने मिलकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और उनकी जोड़ी को फैंस ने ‘ड्रीम पेयर’ का टैग दे दिया है. लेकिन लंबे समय से उड़ रही अफवाहों और गॉसिप पर अब खुद निरहुआ और आम्रपाली ने चुप्पी तोड़ दी है.

पर्दे की जोड़ी, असल जिंदगी की सच्चाई

निरहुआ ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में साफ कहा, ‘लोग पर्दे पर जो देखते हैं, उसी से जोड़ लेते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं. आम्रपाली मेरी अच्छी दोस्त और शानदार को-एक्टर हैं.’

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब वो पाखी के साथ फिल्में कर रहे थे, तब भी लोग उन्हें ‘भौजी’ कहकर बुलाते थे. अब आम्रपाली के साथ फिल्में कर रहे हैं तो वही कहानी दोहराई जा रही है.

‘अफेयर’ की अफवाहों पर निरहुआ का जवाब

जब सिद्धार्थ कनन ने सीधा सवाल किया कि क्या आप दोनों के बीच मोहब्बत थी? तो निरहुआ बोले, ‘2014 में जब आम्रपाली जी इंडस्ट्री में आईं, तो वो पूरे भोजपुरी दर्शकों की ड्रीमगर्ल बन गईं. मेरे लिए वो लकी गर्ल साबित हुईं क्योंकि हमने लगातार 15 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. लेकिन मीडिया और दर्शकों ने इसे चक्कर बना दिया. जबकि मैं पहले से शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं.’

परिवार की प्रतिक्रिया

निरहुआ ने माना कि शुरुआत में उनकी पत्नी और परिवार को इन अफवाहों से तकलीफ होती थी. लेकिन अब यह आम बात हो गई है। उन्होंने कहा, ‘2003 से ही ये सब सुन रहे हैं. जिसके साथ भी गाना या फिल्म किया, लोग उसी को मेरी बीवी कहने लगे. अब परिवार को भी समझ आ गया है और वो इन बातों को गंभीरता से नहीं लेते.’

आम्रपाली संग शादी की बात पर निरहुआ का बड़ा बयान

जब पूछा गया कि क्या उन्होंने आम्रपाली से गुपचुप शादी कर ली है, तो निरहुआ ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘नहीं-नहीं… भैया! उनकी शादी अभी होनी बाकी है. वो इतनी टैलेंटेड और खूबसूरत हैं, उन्हें अच्छा वर मिलेगा. किसी शादीशुदा आदमी से वो क्यों शादी करेंगी?’

आम्रपाली ने भी तोड़ी चुप्पी

आम्रपाली ने भी इंटरव्यू में अपने रिश्ते पर बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘हम दोनों अच्छे दोस्त हैं, दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं. मैं शादी करना चाहती हूं और मां बनना चाहती हूं. अगर मेरे घरवाले किसी लड़के से शादी करने को कहेंगे तो मैं शादी कर लूंगी. मेरी शादी की असली वजह पति पाना नहीं है, बल्कि मां बनने की इच्छा है.’

कुल मिलाकर, निरहुआ और आम्रपाली ने साफ कर दिया है कि उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती और प्रोफेशनल बॉन्ड तक ही सीमित है. लेकिन फैंस की नजरों में उनकी जोड़ी हमेशा सुपरहिट और चर्चित बनी रहेगी.

ये भी देखिए:

Navratri 2025 में वायरल हुआ भोजपूरी गीत’माई के आरती उतारे’, भक्ति में रंगे पवन सिंह

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com