Urmila Matondkar: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा उर्मिला मातोंडकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कभी उन्होंने अमिताभ बच्चन, सलमान खान और संजय दत्त जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करके दर्शकों का दिल जीता था. रंगीला गर्ल के नाम से मशहूर उर्मिला की ज़िंदगी फिल्मों की तरह ही उतार-चढ़ाव से भरी रही.
प्यार ने रचाई अलग कहानी
साल 2016 में उर्मिला ने सबको चौंकाते हुए कश्मीरी मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली. शादी के बाद मानो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोगों ने उन्हें बेरहमी से ट्रोल किया और यहां तक अफवाह फैला दी कि उर्मिला ने इस्लाम कबूल कर लिया है और अपना नाम बदलकर मरियम अख्तर मीर रख लिया है.
ट्रोल्स का जहर और फेक अफवाहें
ट्रोल्स ने हद तब पार की, जब उन्होंने उर्मिला के विकिपीडिया पेज तक में छेड़छाड़ कर दी और उनके परिवार के नाम तक बदल डाले. सोशल मीडिया पर मोहसिन को ‘आतंकवादी’ और ‘पाकिस्तानी’ तक कहा गया.
लेकिन उर्मिला डटी रहीं। उन्होंने साफ कहा, ‘मेरा पति न सिर्फ मुसलमान है, बल्कि कश्मीरी मुसलमान है और हम दोनों अपनी-अपनी आस्था को उतनी ही मजबूती से मानते हैं.’
राजनीति में भी उठे सवाल
जब उर्मिला ने राजनीति में कदम रखा तो उनका मज़हब फिर से सुर्खियों में आ गया. लेकिन मोहसिन ने एक इंटरव्यू में साफ कहा, ‘आप उनका इंस्टाग्राम देख सकते हैं, उन्होंने ना तो नाम बदला है और ना ही मेरा सरनेम लगाया है.’
8 साल बाद टूटा रिश्ता
हालांकि, इस लव स्टोरी का अंत सुखद नहीं रहा. शादी के आठ साल बाद, 2024 में उर्मिला और मोहसिन ने तलाक ले लिया. इस अलगाव की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन फैन्स के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं.
ये भी देखिए:
कॉफी-बिस्किट के चक्कर में टूटी दोस्ती! Bigg Boss 19 में नीलम-तान्या की लड़ाई आई सामने