कॉफी-बिस्किट के चक्कर में टूटी दोस्ती! Bigg Boss 19 में नीलम-तान्या की लड़ाई आई सामने

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का घर वैसे तो हर दिन नए हंगामों से भरा रहता है, लेकिन इस बार चर्चा में हैं कंटेस्टेंट तान्या मित्तल. तान्या ने अपने लग्जरी शौक का ऐसा खुलासा किया कि घरवाले ही नहीं, दर्शक भी दंग रह गए.

तान्या ने कैमरे के सामने कबूल किया कि उन्हें सिर्फ आगरा की कोल्ड कॉफी पसंद है. इसके लिए वो ग्वालियर से आगरा का सफर तय करती हैं, कॉफी खरीदती हैं और फिर उसे आइसबॉक्स में भरकर अपने गार्डन में बैठकर पीती हैं. उनका कहना है, ‘अगर महीने में तीन कप कॉफी भी पीनी है, तो ये पूरा झंझट ज़रूरी है, नहीं तो कॉफी का मज़ा ही नहीं आता.’

बिस्किट के बिना रो देती हैं तान्या!

कॉफी तक तो ठीक था, लेकिन तान्या के बिस्किट वाला ड्रामा सुनकर सब हक्का-बक्का रह गए. उन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ लंदन से आने वाले स्पेशल बिस्किट ही पसंद हैं. हर दो महीने में ये बिस्किट उनके लिए फ्लाइट से आते हैं। तान्या ने हंसते-हंसते कहा, ‘अगर ये बिस्किट न मिले, तो मैं रोने लगती हूं और कोई दूसरा बिस्किट खाती ही नहीं.’

तान्या-नीलम की दोस्ती में दरार

तान्या के इन खुलासों ने तो घरवालों को चौंकाया ही, लेकिन असली झटका तब लगा जब उनकी क्लोज़ फ्रेंड नीलम गिरी ने ही पीठ में छुरा घोंप दिया. वीकेंड का वार में जब सलमान खान ने नीलम से पूछा कि कौन-सा घरवाला सबसे ज्यादा धोखा दे सकता है, तो नीलम ने तान्या का नाम ले लिया. ये सुनकर तान्या फूट-फूट कर रो पड़ीं.

गॉसिप ने बढ़ाई दूरियां

यही नहीं, नीलम घरवालों संग तान्या के ‘लक्ज़री टॉक्स’ पर भी गॉसिप करती दिखीं। इस वजह से अब दोनों की दोस्ती अधर में लटक गई है.

बिग बॉस का ट्विस्ट

जहां एक तरफ दर्शक तान्या की हाई-फाई आदतों पर मज़े ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी और नीलम की टूटी दोस्ती ने शो में नया मसाला डाल दिया है. अब देखना ये होगा कि क्या ये दोस्ती फिर से जुड़ पाएगी या कॉफी-बिस्किट की तरह ये भी सिर्फ यादों में रह जाएगी.

ये भी देखिए:

Bigg Boss 19 में शुरू हुई लव स्टोरी! नीलम गिरी का दिल आया अमाल मलिक पर, देखें रोमांटिक नोक-झोंक

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com