₹38,000 में लॉन्च हुआ Vivo V60 Lite 5G, लंबी बैटरी और हाई परफॉर्मेंस के साथ नया V सीरीज़ फोन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Vivo V60 Lite 5G: Vivo ने अपनी V सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V60 Lite 5G ताइवान में लॉन्च कर दिया है. यह फोन तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है और दमदार MediaTek Dimensity 7360 Turbo चिपसेट के साथ आता है. फोन में 12GB तक की RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी है.

Vivo V60 Lite 5G की कीमत

  1. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज : TWD 12,990 (लगभग ₹38,000)
  2. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज : TWD 13,990 (लगभग ₹41,000)

फोन तीन कलर वेरिएंट्स Ocean Night Black, Titanium Mist Blue और Vitality Pink में उपलब्ध है.

Vivo V60 Lite 5G की प्रमुख स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.77 इंच का Full-HD+ AMOLED (1080×2,392 पिक्सल)
  • रिफ्रेश रेट: 120Hz
  • स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो: 94.2%
  • पिक्सल डेंसिटी: 387ppi
  • प्रोसेसर: ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7360 Turbo
  • RAM और स्टोरेज: 8GB/12GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS3.1 स्टोरेज
  • एक्सपेंडेबल RAM: 12GB तक

कैमरा और फोटोग्राफी

  • रियर कैमरा: डुअल कैमरा सेटअप – 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर + 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
  • फ्रंट कैमरा: 32MP सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए

बैटरी और चार्जिंग

Vivo V60 Lite 5G में बड़ी 6,500mAh बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी के अनुसार यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर YouTube पर 27.5 घंटे और नेविगेशन के लिए 14 घंटे का इस्तेमाल दे सकती है.

डिजाइन और कनेक्टिविटी

  • डिज़ाइन: IP65 रेटेड, डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट
  • कनेक्टिविटी: Bluetooth 5.4, NFC, GPS, BeiDou, GLONASS, GALILEO, QZSS, A-GPS, Wi-Fi 6, OTG, USB Type-C
  • सेंसर्स: ई-कॉम्पास, डिस्टेंस सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर, जायरोस्कोप
  • ऑडियो: डुअल स्टीरियो स्पीकर

फोन का बॉडी 163.77×76.28×7.59mm माप की है और वजन 194 ग्राम है. Vivo ने दावा किया है कि फोन ने SGS फाइव-स्टार ड्रॉप टेस्ट पास किया है, जिससे इसकी मजबूती सुनिश्चित होती है.

Vivo V60 Lite 5G के खास फीचर्स

  • शानदार 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट
  • शक्तिशाली MediaTek Dimensity 7360 Turbo चिपसेट
  • दमदार 50MP रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा
  • बड़ी 6,500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग
  • IP65 रेटिंग और SGS ड्रॉप टेस्ट पास

Vivo V60 Lite 5G ताइवान में लॉन्च होने के बाद जल्द ही वैश्विक मार्केट में भी दस्तक दे सकता है. यह फोन उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो हाई-परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन चाहते हैं.

ये भी देखिए:

₹12,999 में आया Samsung Galaxy Tab A11, 8.7-इंच डिस्प्ले, Dolby स्पीकर्स और 5,100mAh बैटरी के साथ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com