Mai Ke Jhulanwa Khesari Lal Yadav Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और लोगों के दिलों की धड़कन खेसारी लाल यादव एक बार फिर नवरात्रि पर अपने भक्तिमय अंदाज़ से छा गए हैं. हर त्यौहार और तीज-भोज पर नए गाने रिलीज करने वाले खेसारी इस बार भी खाली नहीं बैठे. देवी के भक्ति रंग में रंगा उनका नया गीत ‘माई के झुलनवा’ रिलीज होते ही धूम मचाने लगा है.
नवरात्रि में भक्ति और सुरों का संगम
‘माई के झुलनवा’ गाने की शुरुआत बेहद भावुक दृश्य से होती है, जहां खेसारी हारमोनियम लेकर मां दुर्गा की मूर्ति के आगे बैठकर भजन गाते नज़र आते हैं. गाने की आवाज़ और माहौल इतना भक्तिमय है कि सुनते ही दिल भक्ति रस में डूब जाता है.
इस गीत के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, म्यूजिक दिया है अंजनि सिंह ने और डायरेक्शन पवन पाल ने संभाला है. वहीं इसे वेस्ट भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ आ चुके हैं.
फैंस बोले – ‘दशहरा पर जरूर बजेगा ये गाना’
गाने की रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खेसारी के फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई कह रहा है – ‘ये हुआ न असली देवी गीत’, तो किसी ने लिखा – ‘दशहरा पर हर गली-चौराहे पर यही बजेगा.’ इस तरह से ‘माई के झुलनवा’ ने भक्तों के दिल जीत लिए हैं.
बॉलीवुड में भी खेसारी का जलवा
भोजपुरी इंडस्ट्री में तो खेसारी लाल यादव पहले से ही राज कर रहे हैं, लेकिन अब उनकी आवाज़ बॉलीवुड तक पहुंच चुकी है. हाल ही में उन्होंने वरुण धवन और जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म’सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में ‘पनवाड़ी’ गाना गाया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
कुल मिलाकर ‘माई के झुलनवा’ इस नवरात्रि का सुपरहिट देवी गीत बन चुका है, और भक्तों के बीच भक्ति का रंग और गहरा कर रहा है. खेसारी के सुरों और मां के भजनों की गूंज अब हर घर और पंडाल तक पहुंच चुकी है.
ये भी देखिए:
Navratri 2025 में वायरल हुआ भोजपूरी गीत’माई के आरती उतारे’, भक्ति में रंगे पवन सिंह