Bihar Police SI Recruitment 2025: बिहार पुलिस में 1799 पदों पर सब-इंस्पेक्टर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Bihar Police SI Recruitment 2025: बिहार पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 1799 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर होगी.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 23 सितंबर 2025
  • आवेदन शुरू : 26 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 26 अक्टूबर 2025
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 26 अक्टूबर 2025
  • एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि : जल्द जारी होगी

आवेदन शुल्क

  • जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / अन्य राज्य : ₹100
  • SC / ST (केवल बिहार के) : ₹100

भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

आयु सीमा (01 अगस्त 2025 तक)

  • न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु : पुरुषों के लिए 37 वर्ष, महिलाओं के लिए 40 वर्ष

कुल पद और कैटेगरीवार विवरण

जनरल (सामान्य) : 850

  • EWS : 180
  • BC : 222
  • BC महिला : 42
  • EBC : 273
  • SC : 210
  • ST : 15
  • थर्ड जेंडर : 07
  • कुल पद : 1799

योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास या समकक्ष डिग्री.

सैलरी और भत्ते

  • वेतनमान : ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह
  • पे लेवल : लेवल-6
  • ग्रेड पे और अन्य भत्ते : सरकारी नियमों के अनुसार

शारीरिक योग्यता (Physical Standards)

पुरुष उम्मीदवार

  • लंबाई : 165 सेमी (ओबीसी/जनरल), 160 सेमी (अन्य)
  • छाती : 81-86 सेमी (जनरल/ओबीसी), 79-84 सेमी (अन्य)
  • दौड़ : 1.6 किमी 6 मिनट 30 सेकंड में
  • हाई जम्प : 4 फीट
  • लॉन्ग जम्प : 12 फीट
  • गोला फेंक : 16 पाउंड का गोला 16 फीट तक

महिला उम्मीदवार

  • लंबाई : 155 सेमी
  • दौड़ : 1 किमी 6 मिनट में
  • हाई जम्प : 3 फीट
  • लॉन्ग जम्प : 9 फीट
  • गोला फेंक : 12 पाउंड का गोला 10 फीट तक

परीक्षा पैटर्न

प्रीलिम्स परीक्षा

  • विषय : सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
  • प्रश्न : 100
  • अंक : 200
  • समय : 2 घंटे

मेन्स परीक्षा

  1. पेपर 1 (हिंदी) : 100 प्रश्न, 200 अंक, 2 घंटे
  2. पेपर 2 (GS, मैथ्स, साइंस, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटी, रीजनिंग) : 100 प्रश्न, 200 अंक, 2 घंटे

कुल : 400 अंक, समय 4 घंटे

नेगेटिव मार्किंग : नियमों के अनुसार

क्वालिफाइंग मार्क्स : हर पेपर में कम से कम 36% और कुल 40% आवश्यक

चयन प्रक्रिया

  • प्रीलिम्स परीक्षा
  • मेन्स परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  1. सबसे पहले BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
  2. ‘Bihar Police SI Recruitment 2025’ नोटिफिकेशन पढ़ें.
  3. ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
  4. आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. आवेदन शुल्क जमा करें.
  6. आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

अगर आप बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह सुनहरा मौका है. आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 है, इसलिए आखिरी वक्त का इंतजार न करें.

ये भी देखिए:

Punjab and Sind Bank SO Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 190 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com