₹1.22 लाख में आया Aprilia SR-GP Replica, दमदार इंजन और जबरदस्त रेसिंग लुक्स के साथ

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Aprilia SR-GP Replica 175 hp-e: भारत में स्पोर्ट्स स्कूटर्स पसंद करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. Aprilia India ने अपने लेटेस्ट और लिमिटेड-एडिशन स्कूटर Aprilia SR-GP Replica 175 hp-e को लॉन्च कर दिया है. यह हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर असल में 2025 RS-GP MotoGP मशीनों से इंस्पायर है, जिन पर वर्ल्ड चैंपियन जॉर्ज मार्टिन और मार्को बेज़ेकी रेस करते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत ₹1,22,521 (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र, रिवाइज्ड GST के तहत) रखी है. यह स्कूटर अब देशभर में अप्रैलिया के अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध है.

MotoGP से प्रेरित दमदार डिज़ाइन

Aprilia SR-GP Replica की सबसे खास बात इसका रेसिंग-इंस्पायर्ड लुक है. इसमें मैट ब्लैक बेस के साथ रेड और पर्पल ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो बिल्कुल अप्रैलिया रेसिंग की 2025 RS-GP बाइक्स जैसे लगते हैं.

  • बोल्ड अप्रैलिया लोगो साइड पैनल से लेकर फुटबोर्ड तक फैला हुआ है.
  • पैसेंजर ग्रैब हैंडल को भी मैट ब्लैक फिनिश में दिया गया है.
  • ब्लैक-पेंटेड व्हील रिम्स पर रेड एक्सेंट्स हैं, जो इसे और स्पोर्टी लुक देते हैं.
  • स्कूटर पर जॉर्ज मार्टिन और मार्को बेज़ेकी के रेस नंबर और अप्रैलिया रेसिंग स्पॉन्सर लोगो भी मौजूद हैं, जिससे यह एक असली MotoGP Replica जैसा लगता है.

इंजन और परफॉर्मेंस

इस स्कूटर में कंपनी ने नया 175 hp-e इंजन दिया है, जो E20 फ्यूल कम्पैटिबल है. यह इंजन अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा ताकत देता है:

  • पावर: 13.08 bhp
  • टॉर्क: 14.14 Nm

ज़्यादा टॉर्क मिलने की वजह से स्कूटर में बेहतर एक्सेलरेशन, स्मूद स्टॉप-एंड-गो परफॉर्मेंस और बढ़िया माइलेज मिलता है.

कंट्रोल और राइडिंग एक्सपीरियंस

  • Aprilia SR-GP Replica में वही एक्टिव राइडिंग पोज़िशन दी गई है जिसके लिए कंपनी जानी जाती है.
  • वाइड हैंडलबार बेहतर कंट्रोल देता है.
  • 14-इंच अलॉय व्हील्स और हाई-ग्रिप टायर्स से स्कूटर सिटी रोड्स से लेकर अनपेव्ड सड़कों तक हर जगह स्टेबल और एगाइल रहता है.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

  • यह स्कूटर अपने रेगुलर मॉडल SR 175 hp-e जैसी ही मॉडर्न टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है.
  • इसमें प्रीमियम एर्गोनॉमिक्स, डायनामिक हैंडलिंग और Aprilia की भरोसेमंद आफ्टर-सेल्स सर्विस नेटवर्क मिलती है.
  • स्पोर्ट्स DNA के साथ यह स्कूटर हाई-परफॉर्मेंस और प्रैक्टिकलिटी का कॉम्बिनेशन है.

बुकिंग और उपलब्धता

Aprilia SR-GP Replica 175 hp-e अब देशभर के अप्रैलिया डीलरशिप पर टेस्ट राइड, बुकिंग और डिलीवरी के लिए उपलब्ध है. अपने दमदार इंजन, लिमिटेड-एडिशन टैग और MotoGP-स्टाइल डिज़ाइन की वजह से यह स्कूटर भारतीय प्रीमियम स्कूटर मार्केट में एक खास जगह बनाने वाला है.

तो अगर आप भी MotoGP फैन हैं और एक दमदार, स्टाइलिश और पावरफुल स्कूटर की तलाश में हैं, तो Aprilia SR-GP Replica 175 hp-e आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है.

ये भी देखिए: 

₹72,000 में लॉन्च हुआ Hero Destini 110, 56 kmpl के दमदार माइलेज के साथ आया धांसू स्कूटर

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com