Ranbir Kapoor – Alia Bhatt New Bungalow: मुंबई के दिल में स्थित रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया आलीशान बंगला अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं हुआ है, लेकिन इसके चर्चे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. 6 मंजिला इस भव्य घर को लेकर फैंस में खासा उत्साह है. इसके मॉडर्न डिज़ाइन और शानदार एक्सटीरियर ने सभी का ध्यान खींच लिया है. कई बार रणबीर, आलिया और नीतू कपूर को साइट पर विज़िट करते हुए भी देखा गया.
फराह खान के व्लॉग में ऋद्धिमा कपूर का खुलासा
फिल्ममेकर फराह खान हाल ही में ऋद्धिमा कपूर साहनी के दिल्ली स्थित शानदार घर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ऋद्धिमा से उनके मुंबई वाले नए बंगले को लेकर सवाल किया. फराह ने मज़ाक में पूछा कि क्या रणबीर-आलिया के इस नए बंगले में उनका कोई कोना या स्पेस होगा? इस पर ऋद्धिमा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘हां, मेरा वहां अपना एक कमरा है.’
उन्होंने आगे बताया कि उनकी मां नीतू कपूर के पास पूरे फ्लोर का स्पेस है. वहीं, उनके और उनके पति भरत के लिए एक कमरा और बेटी समारा के लिए अलग से एक कमरा बनाया गया है. ऋद्धिमा ने कहा, ‘मां चाहती हैं कि पूरा परिवार उनके आसपास ही रहे.’
मां नीतू कपूर पर बोलीं ऋद्धिमा
बातचीत के दौरान ऋद्धिमा ने अपनी मां नीतू कपूर के प्रति गहरे लगाव का इज़हार भी किया. उन्होंने कहा, ‘वो अब मेरे पास सबसे कीमती हैं। हम उन्हें खूब पैंपर करते हैं और अक्सर साथ में ट्रिप्स भी प्लान करते हैं.’
आलिया भट्ट ने जताई नाराज़गी
कुछ हफ्ते पहले रणबीर-आलिया के इस नए बंगले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में घर के अंदरूनी हिस्सों की झलक भी देखने को मिली थी. लेकिन आलिया भट्ट को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए साफ कहा कि यह उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन है। आलिया ने लिखा, ‘मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई आपके घर के अंदर का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दे. यह ‘कंटेंट’ नहीं बल्कि हमारी निजी जिंदगी में दखल है.’
आलिया ने इसे ‘इन्वेज़न ऑफ प्राइवेसी’ और ‘गंभीर सुरक्षा मसला’ करार दिया. उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि इस तरह के वीडियो और तस्वीरों को तुरंत हटाया जाए.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया घर सिर्फ उनकी स्टारडम की वजह से नहीं, बल्कि इसके पारिवारिक और निजी पहलुओं की वजह से भी लगातार चर्चा में बना हुआ है. ऋद्धिमा कपूर का खुलासा इस बात का सबूत है कि यह बंगला सिर्फ रणबीर और आलिया का नहीं, बल्कि पूरे कपूर परिवार का नया आशियाना बनने जा रहा है.
ये भी देखिए:
Bigg Boss 19 में शुरू हुई लव स्टोरी! नीलम गिरी का दिल आया अमाल मलिक पर, देखें रोमांटिक नोक-झोंक