Delhi Police में Constable के लिए 7565 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस विभाग (SSC Delhi Police) ने कांस्टेबल भर्ती 2025 का बड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार कुल 7565 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 21 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिफिकेशन जारी: 22 सितंबर 2025
  • आवेदन शुरू: 22 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अक्टूबर 2025
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 22 अक्टूबर 2025
  • फॉर्म करेक्शन विंडो: 29 से 31 अक्टूबर 2025
  • परीक्षा तिथि: दिसंबर 2025 से जनवरी 2026
  • एडमिट कार्ड: परीक्षा से पहले जारी होंगे

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/EWS: ₹100
  • SC/ST/PWD: कोई शुल्क नहीं

भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान से किया जा सकता है.

आयु सीमा (01.07.2025 तक)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष

कुल पद – 7565

योग्यता: 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य.

  • पुरुष उम्मीदवारों के पास Heavy Motor Vehicle (HMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

श्रेणीवार पदों का विवरण

  • कांस्टेबल (Exe.) पुरुष: (UR)1914 – (EWS)456 – (OBC)967 – (SC)729 – (ST)342: कुल पद – 4408
  • कांस्टेबल (Exe.) पुरुष [Ex-Servicemen (Others)]: (UR)107 – (EWS)26 – (OBC)54 – (SC)62 – (ST)36 285
  • कांस्टेबल (Exe.) पुरुष [Ex-Servicemen (Commando)]: (UR)106 – (EWS)25 – (OBC)56 – (SC)138 – (ST)51 376
  • कांस्टेबल (Exe.) महिला: (UR)1047 – (EWS)249 – (OBC)531 – (SC)457 – (ST)212 2496

वेतनमान (Salary)

  • पे स्केल: ₹21,700 – ₹69,100 प्रति माह
  • ग्रेड पे: ₹2,000
  • पे लेवल: लेवल-03
  • साथ में HRA, DA, TA और अन्य भत्ते भी मिलेंगे.

शारीरिक पात्रता (Physical Eligibility)

  • लंबाई: (पुरुष (Gen/OBC/SC))170 सेमी – (पुरुष (ST))165 सेमी – (महिला (Gen/OBC/SC))157 सेमी – (महिला (ST))155 सेमी
  • छाती: (पुरुष (Gen/OBC/SC))81-85 सेमी – (पुरुष (ST))77-82 सेमी
  • दौड़: (पुरुष (Gen/OBC/SC))1600 मीटर – 6 मिनट में – (पुरुष (ST))1600 मीटर – 8 मिनट में
  • लंबी कूद: (पुरुष (Gen/OBC/SC))14 फीट – (पुरुष (ST))10 फीट
  • ऊंची कूद: (पुरुष (Gen/OBC/SC))3’9” फीट – (पुरुष (ST))3 फीट

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100
  • समय सीमा: 90 मिनट
  • निगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर

विषयवार प्रश्न:

  • सामान्य ज्ञान/करंट अफेयर्स – 50
  • रीजनिंग – 25
  • संख्यात्मक योग्यता – 15
  • कंप्यूटर ज्ञान – 10

चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा (CBT)
  • शारीरिक दक्षता और मापदंड परीक्षण
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

आवेदन कैसे करें?

  1. delhipolice.gov.in पर जाएं.
  2. SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  3. ऑनलाइन फॉर्म भरें और सभी दस्तावेज़ अपलोड करें.
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  5. फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट ले लें.

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो पुलिस सेवा में करियर बनाना चाहते हैं. 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और अच्छा वेतनमान पाने का अवसर हासिल कर सकते हैं.

ये भी देखिए:

EMRS Recruitment 2025: 7267 टीचिंग व नॉन-टीचिंग पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com