Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि 2025 का शुभारंभ 22 सितंबर से हो चुका है और 2 अक्टूबर को विजयदशमी के साथ इसका समापन होगा. इन नौ दिनों में देशभर में मां दुर्गा की भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलता है.
मंदिरों और पंडालों में मां की आराधना के साथ भक्ति गीत, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी माहौल में भोजपुरी इंडस्ट्री ने भी अपने दर्शकों को भक्ति रस में डुबोने का जिम्मा उठाया है.
खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत ‘खुश रख माई’ रिलीज
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने नवरात्रि के मौके पर अपना नया देवी गीत ‘खुश रख माई’ रिलीज किया है. यह गाना 20 सितंबर को T-Series Hamaar Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ था. रिलीज होते ही इस गाने ने धमाल मचा दिया और भक्तों के बीच तेजी से वायरल हो गया.
2 दिनों में 4 मिलियन व्यूज
इस गीत को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। रिलीज के सिर्फ दो दिनों के भीतर ही इसे करीब 4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. नवरात्रि जैसे पावन मौके पर रिलीज हुए इस गीत को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
खेसारी और कविता यादव की जोड़ी
‘खुश रख माई’ गीत को अपनी आवाज दी है खेसारी लाल यादव और गायिका कविता यादव ने। दोनों की शानदार जुगलबंदी ने गाने को खास बना दिया है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ कोमल सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री और दमदार परफॉर्मेंस ने वीडियो को विजुअली और भी आकर्षक बना दिया है.
शानदार टीम ने दिया खास टच
इस गाने के बोल अभिषेक भोजपुरिया ने लिखे हैं, जबकि संगीत मोनू सिन्हा ने दिया है. निर्देशन की जिम्मेदारी पवन पाल ने निभाई है. गाने के वीडियो में भक्ति और आस्था की भावनाओं को खूबसूरती से पिरोया गया है, जो नवरात्रि के माहौल को और भी जीवंत करता है.
नवरात्रि पर भोजपुरी गीतों की परंपरा
भोजपुरी इंडस्ट्री में नवरात्रि का त्योहार खास माना जाता है और हर साल इस मौके पर कई देवी गीत रिलीज किए जाते हैं. इस बार भी खेसारी लाल यादव का यह नया भक्ति गीत ‘खुश रख माई’ भक्तों को खूब पसंद आ रहा है और नवरात्रि के उत्सव को और भव्य बना रहा है.
ये भी देखिए:
Navratri 2025: ‘भोली सी मईया’ गीत पर झूमें भक्त, अक्षरा सिंह नवरात्रि स्पेशल देवी गीत हुआ वायरल