₹4.51 लाख में आया 2026 Kawasaki Ninja 125 और Z125, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ABS के साथ

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

2026 Kawasaki Ninja 125 And Z125: Kawasaki ने अपने एंट्री-लेवल स्पोर्ट मोटरसाइकिल मॉडल, Ninja 125 और Z125 के अपडेटेड वर्ज़न अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किए हैं. हालांकि इन बाइक के मेकेनिकल पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन नई लिवरियों और डिज़ाइन अपडेट्स ने इनकी लुक को और आकर्षक बना दिया है. फिलहाल, ये बाइक भारत में उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन यूरोपियन मार्केट में A1 लाइसेंस धारकों के बीच ये बहुत लोकप्रिय हैं.

इंजन और प्रदर्शन

2026 Kawasaki Ninja 125 और Z125 में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 15 बीएचपी की पावर और 7,700 आरपीएम पर 11.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

दोनों बाइक अपने बड़े सिब्लिंग्स से डिज़ाइन इंस्पिरेशन लेती हैं और इनमें स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक दिखाई देता है. बाइक का फ्रेम ट्यूबलर स्टील डायमंड-टाइप है, जिसमें 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. इसके अलावा, दोनों बाइक में 17-इंच एलॉय व्हील्स और दोनों एंड्स पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

फीचर्स और आरामदायक राइडिंग

2026 Kawasaki Ninja 125 और Z125 में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS, और एर्गो-फिट सिस्टम जैसी फीचर्स मिलती हैं. एर्गो-फिट सिस्टम राइडर्स को कुछ हद तक राइडिंग पोस्चर एडजस्ट करने की सुविधा देता है.

बाइक का कर्ब वेट लगभग 150 किलोग्राम और सीट हाइट 785 mm है. हल्की और कॉम्पैक्ट बिल्ड के कारण ये बाइक नए राइडर्स के लिए आदर्श हैं और उन्हें आसानी से आत्मविश्वास बनाने में मदद करती हैं.

कीमत और उपलब्धता

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, Kawasaki Ninja 125 की कीमत लगभग 4,699 पाउंड (लगभग ₹4.90 लाख) से शुरू होती है. वहीं, Kawasaki Z125 की कीमत 4,299 पाउंड (लगभग ₹4.51 लाख) से शुरू होती है. फिलहाल, इन बाइक के भारत में लॉन्च होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है.

ये बाइक उन राइडर्स के लिए परफेक्ट हैं जो पहली बार स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं और स्टाइल, परफॉर्मेंस और भरोसे के साथ एक भरोसेमंद एंट्री-लेवल बाइक चाहते हैं.

ये भी देखिए:

₹19.90 लाख में लॉन्च हुई नई BMW S 1000 R, महज 3.2 सेकेंड में पकड़ती है 100 की स्पीड

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com