Navratri 2025: ‘भोली सी मईया’ गीत पर झूमें भक्त, अक्षरा सिंह नवरात्रि स्पेशल देवी गीत हुआ वायरल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत कल यानी 22 सितंबर से हो रही है और देशभर में अभी से इसका उत्साह चरम पर है. मंदिरों और पंडालों में मां दुर्गा की भव्य सजावट हो चुकी है, वहीं भक्त मां की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी माता रानी के भक्तिमय गीतों से माहौल को और भक्ति रस से भर रहे हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली अक्षरा सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं. उन्होंने हाल ही में अपना नया देवी गीत ‘भोली सी मईया’ रिलीज किया है, जो रिलीज होते ही लोगों के दिलों पर छा गया है.

यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है गाना

‘भोली सी मईया’ गाना अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 19 सितंबर को रिलीज किया था. कुछ ही दिनों में इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह लगातार ट्रेंड कर रहा है. अक्षरा ने इस गाने का प्रोमो और रिलीज अपडेट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी साझा किया था, जिसके बाद से फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे.

अक्षरा ने खुद दी आवाज और प्रोड्यूस भी किया

इस देवी गीत को खास बनाने वाली बात यह है कि इसे अक्षरा सिंह ने खुद गाया है और इसका प्रोडक्शन भी उन्होंने ही संभाला है.

  • लिरिक्स – मनोज मतलबी
  • म्यूजिक – मधुकर आनंद
  • डायरेक्शन – सुवेश
  • कोरियोग्राफी – पप्पू खन्ना

गाने में अक्षरा सिंह के साथ स्वस्तिका राय भी नजर आ रही हैं, जिनकी स्क्रीन प्रजेंस ने गाने की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है.

गाने की कहानी

‘भोली सी मईया’ के वीडियो में दिखाया गया है कि अक्षरा सिंह मां दुर्गा की पूजा करती हैं और मां एक भोली-भाली बच्ची के रूप में अवतरित हो जाती हैं. इसके बाद अक्षरा उस बच्ची को ही देवी का रूप मानकर उसकी पूजा करती हैं. पूरे गाने में मां दुर्गा के मनमोहक स्वरूप भी दर्शकों को देखने को मिलते हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.

नवरात्रि में भोजपुरी देवी गीतों की धूम

नवरात्रि शुरू होने से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में देवी गीतों की धूम मची हुई है. हाल ही में खेसारी लाल यादव का नया गीत ‘माई महारानी आ गईली’ भी रिलीज हुआ था, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब अक्षरा सिंह का ‘भोली सी मईया’ भी उसी कड़ी में भक्तों के दिलों तक पहुंच रहा है.

अक्षरा सिंह का यह नया देवी गीत नवरात्रि के उत्सव को और खास बना रहा है. मां दुर्गा की भक्ति और अक्षरा की आवाज का संगम फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

ये भी देखिए:

Navratri 2025 पर गूंजा पवन सिंह का भक्ति गीत, ‘पूछे पवनवा ए माई’ ने मचाया धमाल

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com