IOCL Pipelines Division Apprentice Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने युवाओं के लिए शानदार अवसर देते हुए पाइपलाइंस डिवीजन अप्रेंटिस भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत टेक्नीशियन, ट्रेड और डाटा एंट्री ऑपरेटर अप्रेंटिस समेत कुल 537 पदों को भरा जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 28 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की अहम तारीखें
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 29 अगस्त 2025
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 29 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 28 सितंबर 2025 (तारीख बढ़ाई गई)
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 28 सितंबर 2025
- मेरिट लिस्ट जारी: जल्द सूचना दी जाएगी
आवेदन शुल्क
- इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
- सामान्य/OBC/EWS: ₹0/-
- SC/ST/PwD: ₹0/-
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 24 वर्ष
(आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी.)
कुल पदों की संख्या
- कुल पद: 537
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 12वीं/डिप्लोमा/डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से होनी चाहिए.
वेतनमान
- चयनित अप्रेंटिस को ₹7,000 से ₹9,500 प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा.
- अन्य भत्ते सरकार के नियमों के अनुसार दिए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:
- शॉर्टलिस्टिंग
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जामिनेशन
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं.
- IOCL Pipelines Division Apprentice Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.
- ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई सभी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट निकाल लें.
अगर आप IOCL जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 है, इसलिए समय रहते आवेदन जरूर करें.
ये भी देखिए: