Deepika Padukone को ‘Kalki 2’ से क्यों हटाया गया? Prabhas की फिल्म को लेकर विवाद की असली वजह

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Deepika Padukone out of Kalki sequel: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का सीक्वल पहले से ही सुर्खियों में है. लेकिन अब गुरुवार (18 सितंबर) को मेकर्स ने बड़ा ऐलान करते हुए यह साफ कर दिया कि दीपिका पादुकोण अब कल्कि 2 का हिस्सा नहीं होंगी. इस खबर ने फैन्स को चौंका दिया है, क्योंकि पहले माना जा रहा था कि सीक्वल की कहानी दीपिका के किरदार के इर्द-गिर्द घूमेगी.

मेकर्स का आधिकारिक बयान

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए लिखा, ‘यह आधिकारिक घोषणा है कि @deepikapadukone आगामी सीक्वल #Kalki2898AD का हिस्सा नहीं होंगी. गहन विचार-विमर्श के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है.’

बयान में यह भी कहा गया कि इस तरह की फिल्म को पूरी प्रतिबद्धता (commitment) की जरूरत होती है.

फीस और शर्तों को लेकर विवाद

बयान के कुछ घंटे बाद, Bollywood Hungama की रिपोर्ट में दावा किया गया कि दीपिका को फिल्म से बाहर करने की वजह उनकी बढ़ी हुई डिमांड्स थीं.

रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका –

  1. अपनी फीस में 25% बढ़ोतरी चाहती थीं.
  2. दिन में सिर्फ 7 घंटे शूटिंग करने की शर्त रखी थी.
  3. अपनी 25 मेंबर की टीम के लिए फाइव-स्टार होटल में रहने और खाने-पीने का पूरा खर्च मेकर्स से उठाने की मांग कर रही थीं.
  4. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने दीपिका से बातचीत कर समझौता करने की कोशिश की, लेकिन एक्ट्रेस अपनी शर्तों पर अड़ी रहीं.

स्क्रिप्ट बदलने के बाद दीपिका ने छोड़ी फिल्म?

हालांकि एक दूसरी रिपोर्ट में India Today ने अलग दावा किया.

रिपोर्ट के मुताबिक –

  1. शुरुआत में कल्कि 2 की कहानी दीपिका के किरदार पर केंद्रित थी.
  2. लेकिन कुछ दिन पहले मेकर्स ने स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिया, जिसके बाद दीपिका का रोल लगभग कैमियो भर रह गया.
  3. इस बदलाव की जानकारी मिलने पर दीपिका ने खुद ही फिल्म से अलग होने का फैसला किया.

इस रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका और उनकी टीम फिल्म को लेकर उत्साहित थीं, लेकिन स्क्रिप्ट बदलने से उनके किरदार की अहमियत कम हो गई, जिसके चलते उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया.

दूसरी बार प्रभास की फिल्म से बाहर हुईं दीपिका

यह पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण किसी प्रभास स्टारर फिल्म से बाहर हुई हों.

इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से भी दीपिका को हटा दिया गया था. उस समय भी खबरें आई थीं कि दीपिका की डिमांड्स जैसे 8 घंटे का वर्क शेड्यूल, उच्च फीस और फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा, जो कि डायरेक्टर को मंजूर नहीं था.

असली वजह अब भी रहस्य

फिलहाल यह साफ नहीं है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2 से मेकर्स की वजह से बाहर हुईं या खुद फिल्म छोड़ने का फैसला किया. लेकिन इतना तय है कि फिल्म से उनका बाहर होना दर्शकों के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि फैन्स उन्हें और प्रभास को एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ देखने को बेताब थे.

ये भी देखिए:

Jolly LLB 3 Review: किसानों की जंग से भरी कहानी, कोर्टरूम ड्रामा जो हंसी-आंसू और तंज का परफेक्ट कॉम्बो

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com