₹28.99 लाख में लॉन्च हुई Honda CBR1000RR-R Fireblade SP 2025, सुपरबाइक लवर्स के लिए नया धमाका

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Honda CBR1000RR-R Fireblade SP 2025: होंडा मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी फ्लैगशिप 2025 CBR1000RR-R Fireblade SP को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक कंपनी की सबसे पावरफुल लीटर-क्लास सुपरस्पोर्ट मशीन है, जिसे और ज्यादा शार्प और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड बनाया गया है.

नई Fireblade SP की कीमत ₹28.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो इसके पिछले मॉडल से करीब ₹5 लाख ज्यादा है. नई बाइक को Honda Racing Corporation (HRC) के साथ मिलकर डेवलप किया गया है, जिसमें MotoGP से प्रेरित टेक्नोलॉजी और डिजाइन अपडेट्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसकी खासियतें…

1. MotoGP-प्रेरित एयरोडायनामिक्स

2025 Fireblade SP में सबसे बड़ा बदलाव इसके एयरोडायनामिक डिजाइन में देखने को मिलता है. इसमें नए विंगलेट्स दिए गए हैं, जो हाई-स्पीड पर बेहतरीन डाउनफोर्स और स्टेबिलिटी प्रदान करते हैं. साथ ही लोअर फेयरिंग में रियर एयरो स्टेप जोड़ा गया है, जिससे रियर-व्हील ट्रैक्शन बेहतर होता है. इसके बावजूद बाइक का आक्रामक लुक पहले जैसा ही बरकरार है, जिसमें ट्विन-पॉड LED हेडलैंप और सेंट्रल एयर इनटेक शामिल हैं.

2. राइडिंग एर्गोनॉमिक्स में सुधार

होंडा ने Fireblade के राइडिंग पोजीशन को और आरामदायक और कंट्रोल-फ्रेंडली बनाया है. नई सेटअप में रेज्ड हैंडलबार और लोअर फुटपेग्स दिए गए हैं, जिससे लॉन्ग राइड्स पर भी आरामदायक पोजिशन मिलती है, जबकि ट्रैक पर इसका एग्रेसिव स्टांस बरकरार रहता है.

3. इंजन में दमदार ट्वीक

इस बाइक में 999cc इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 217.5 bhp (14,000 rpm) की पावर और 113 Nm (12,000 rpm) का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को और शार्प बनाने के लिए कई अपडेट्स किए गए हैं—

  • हाई कम्प्रेशन रेशियो
  • हल्का क्रैंककेस
  • नई वाल्व टाइमिंग
  • रिवाइज्ड गियर रेशियो
  • Akrapovic एग्जॉस्ट सिस्टम

ये बदलाव बाइक को ज्यादा रेस्पॉन्सिव और हाई-रेव पर और पावरफुल बनाते हैं.

4. चेसिस और हार्डवेयर अपग्रेड

  • नई Fireblade SP के एल्यूमिनियम फ्रेम को री-डिजाइन किया गया है, जिससे बेहतर स्टेयरिंग प्रिसिजन और ट्रैक ग्रिप मिलती है.
  • Ohlins Electronic Suspension (43mm USD फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक)
  • 3rd-gen Ohlins Smart Electronic Control सिस्टम
  • Brembo Stylema R कैलिपर्स और 330mm फ्रंट डिस्क, 220mm रियर डिस्क
  • इन अपडेट्स से बाइक की ब्रेकिंग और हैंडलिंग और भी जबरदस्त हो गई है.

5. एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स

2025 Fireblade SP में राइडर्स को एक हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज भी मिलता है—

  • 5-इंच TFT डिस्प्ले
  • Six-Axis IMU बेस्ड सिस्टम
  • 9-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल
  • व्हीली कंट्रोल
  • स्टार्ट मोड (लॉन्च कंट्रोल)
  • 3-लेवल क्विकशिफ्टर
  • डुअल-मोटर थ्रॉटल-बाय-वायर सिस्टम

ये फीचर्स बाइक को रेस-ट्रैक और रोड दोनों पर ज्यादा सुरक्षित और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड बनाते हैं.

कुल मिलाकर नई Honda CBR1000RR-R Fireblade SP 2025 सिर्फ एक स्पोर्ट्स बाइक नहीं बल्कि MotoGP DNA वाली मशीन है, जो भारतीय मार्केट में सुपरबाइक लवर्स को शानदार परफॉर्मेंस और कटिंग-एज टेक्नोलॉजी का अनुभव देगी. इसकी प्रीमियम प्राइसिंग के बावजूद, यह बाइक उन राइडर्स के लिए परफेक्ट है जो सुपरस्पोर्ट सेगमेंट में बेस्ट-इन-क्लास परफॉर्मेंस चाहते हैं.

ये भी देखिए:

₹19.90 लाख में लॉन्च हुई नई BMW S 1000 R, महज 3.2 सेकेंड में पकड़ती है 100 की स्पीड

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com